Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 'चुनाव जीतने के लिए भारत पर निर्भर थे डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस,' मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का बड़ा दावा

'चुनाव जीतने के लिए भारत पर निर्भर थे डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस,' मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का बड़ा दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़े अंतर से चुनावी जीत दर्ज की है। कमला हैरिस को हार का सामना करना पड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम ने बयान दिया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: November 11, 2024 16:46 IST
कमला हैरिस, डोनाल्ड ट्रंप और एमपी के सीएम मोहन यादव- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO कमला हैरिस, डोनाल्ड ट्रंप और एमपी के सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम मोहन यादव ने सोमवार को दावा किया कि अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों के दौरान निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं कमला हैरिस भारत पर निर्भर थे। ग्वालियर में सीएम मोहन यादव ने कहा कि दुनिया की सभी महाशक्तियां भारत के साथ जुड़ना चाहती हैं। 

डोनाल्ड ट्रंप निजी तौर पर पीएम मोदी के दोस्त

सीएम ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री शुभंकर हैं और भारत ने दुनिया को अपने लोकतंत्र की ताकत भी दिखाई है। आज कोई भी बड़ी महाशक्ति भारत के साथ जुड़ने में अपना फायदा देखती है। हमने ये अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में देखा है कि चाहे ट्रंप हों या कमला हैरिस हों, दोनों भारत पर निर्भर थे। हमें खुशी है कि राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप निजी तौर पर मोदी जी के मित्र रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति भी भारत की ओर ही देख रहे हैं।’ 

रोज का रोड बढ़ रही पीएम मोदी की लोकप्रियता

मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि भारत में मोदी की लोकप्रियता की गहराई को कोई भी मापा नहीं जा सकता है। इसी के परिणामस्वरूप उन्होंने देश में 60 सालों के अंतराल के बाद लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है। 

मध्य प्रदेश की इन दो सीटों पर होना है उपचुनाव 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ ही मध्य प्रदेश में बुधनी तथा विजयपुर विधानसभा सीटों पर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत के प्रति आशा जताई। 

विकास के नाम पर पड़ेगा वोट

उन्होंने कहा कि बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट में लोग विकास के साथ हैं। उन्होंने कहा कि विजयपुर से बीजेपी के प्रत्याशी रामनिवास रावत कांग्रेस से छह बार विधायक और मंत्री भी रह चुके हैं। यादव ने कहा कि रावत ने मंत्री होने के बावजूद क्षेत्र का विकास करने में विफल रहने के कारण कांग्रेस छोड़ दी और विकास के लिए बीजेपी में शामिल हो गए। 

विजयपुर में सीएम ने की जनसभा

राज्य के वन मंत्री रावत के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद विधानसभा सीट रिक्त हो जाने से यहां उपचुनाव होने हैं। इससे पहले रविवार शाम को मोहन यादव ने विजयपुर विधानसभा सीट पर रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था।

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement