Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. बाल-बाल बचे CM मोहन यादव, रंगपंचमी उत्सव के दौरान हादसा, मंच की सीढ़ियां टूटीं; VIDEO

बाल-बाल बचे CM मोहन यादव, रंगपंचमी उत्सव के दौरान हादसा, मंच की सीढ़ियां टूटीं; VIDEO

रंगपंचमी पर करीला धाम पहुंचे सीएम मोहन यादव एक हादसे में बाल- बाल बच गए। समय रहते हुए उन्हें कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने संभाल लिया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि जैसे ही सीढ़ी टूटी सीएम मोहन यादव के साथ-साथ सभी का बैलेंस बिगड़ गया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 19, 2025 21:06 IST, Updated : Mar 19, 2025 22:05 IST
cm mohan yadav
Image Source : INDIA TV सीएम मोहन यादव को कार्यकर्ताओं ने बचाया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ एक घटना घटी। वह रंगपंचमी मनाने के लिए अशोकनगर जिले में आयोजित करीला मेले में शामिल हुए थे। इस दौरान एक हादसा हो गया, जिसकी चपेट में सीएम भी आ गए। गनीमत रही कि, सीएम मोहन दूसरी-तीसरी सीढ़ी की ऊंचाई पर ही खड़े थे, जिसके चलते उन्हें आसपास खड़े लोगों ने थामते हुए नीचे उतार लिया, वरना मुख्यमंत्री हादसे का शिकार होकर चोटिल भी हो सकते थे।

रंगपंचमी पर बड़ा हादसा टला

सीएम मोहन यादव करीला मेले में मीडिया से बात करने के लिए एक छत पर बने स्थान की सीढ़ी पर चढ़े। वह सीढ़ी पर चढ़कर मीडिया से चर्चा कर रहे थे तभी अचानक सीढ़ी टूट गई। सीढ़ी टूटते ही सीएम गिर गए। हालांकि गनीमत यह रही कि पास खड़े सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें संभाल लिया, जिसकी वजह से उन्हें चोट नहीं आई है। इसके बाद सीएम यहां से इंदौर के लिए निकल गए।

देखें वीडियो-

लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज?

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि जैसे ही सीढ़ी टूटी सीएम मोहन यादव के साथ साथ सभी का बैलेंस बिगड़ गया। सभी गिरने लगे, लेकिन उंचाई कम होने के चलते सभी लोग संभल गए। कहा जाए तो बड़े-बड़े दावे करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है, अब सवाल यह है कि क्या लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिरेगी?

(रिपोर्ट- अभिनव चतुर्वेदी)

यह भी पढ़ें-

MP के शिवपुरी में नाव पलटने के बाद आज 6 शव मिले, एक किशोरी लापता; सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे थे

नागपुर के बाद अब MP के बुरहानपुर में बवाल, सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हंगामा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement