Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Chunav Manch: इंडिया टीवी के मंच पर जुटे हैं मध्य प्रदेश की सियासत के तमाम दिग्गज नेता, आज दिनभर देखें लाइव कवरेज

Chunav Manch: इंडिया टीवी के मंच पर जुटे हैं मध्य प्रदेश की सियासत के तमाम दिग्गज नेता, आज दिनभर देखें लाइव कवरेज

भोपाल में इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम 'चुनाव मंच' में मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़े तमाम राजनीतिक दिग्गज एक मंच पर दिखाई देंगे। यहां वे जनता के सभी सवालों का जवाब देंगे और आने वाले चुनावों पर अपनी राय रखेंगे।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: October 15, 2023 14:26 IST
Chunav Manch- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV भोपाल में हो रहा इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम 'चुनाव मंच' का आयोजन

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंडिया टीवी, एक विशेष कार्यक्रम 'चुनाव मंच' का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम की शुरुआत आज सुबह 11 बजे से हो चुकी है, जिसमें मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़े तमाम दिग्गज इंडिया टीवी के मंच पर जनता के सवालों के जवाब देंगे। ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है और दिनभर चलेगा। मंच पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जनता से जुड़े सवालों का जवाब दिया।

इस कार्यक्रम को लेकर आपकी क्या राय है , उसे #ChunavManch और #IndiaTvChunavManch के साथ आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में जनता के मन में क्या सवाल हैं और राजनेता उन सवालों का क्या जवाब देते हैं, ये सारे अपडेट्स आपको दिनभर के कार्यक्रम में देखने को मिल जाएंगे। 

मध्य प्रदेश में कब होंगे चुनाव?

मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को चुनाव होगा। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी। ये नामांकन 28 अक्टूबर तक किया जा सकेगा। नामांकन की जांच 31 अक्टूबर को होगी और नाम की वापसी 2 नवंबर तक हो सकेगी। इसके बाद 17 नवंबर को प्रदेश में वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे। 

मध्य प्रदेश के सियासी हालातों पर नजर डालें, तो यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच में है। हालांकि बीएसपी और आम आदमी पार्टी राज्य में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में जुटी हुई है। बीजेपी की तरफ से बड़े नेता चुनाव प्रचार के मैदान में हैं। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस चुनाव पर काफी फोकस कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी और आप की तरफ से अरविंद केजरीवाल भी यहां रैली कर चुके हैं। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement