Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश: 'किल कोरोना अभियान' के दौरान महिला डॉक्टर पर ईसाई धर्म प्रचार का आरोप

मध्य प्रदेश: 'किल कोरोना अभियान' के दौरान महिला डॉक्टर पर ईसाई धर्म प्रचार का आरोप

वह पर्चे बांटने के साथ लोगों को समझा रही थी कि ‘‘ईसा मसीह की प्रार्थना करो तो निगेटिव हो जाओगे। मैंने भी प्रार्थना की है। मुझे लाभ मिला है। तुम्हें भी मिलेगा।’’

Written by: Bhasha
Published : May 24, 2021 8:34 IST
Christianity religion campaign during kill corona movement मध्य प्रदेश: 'किल कोरोना अभियान' के दौरान
Image Source : PTI मध्य प्रदेश: 'किल कोरोना अभियान' के दौरान महिला डॉक्टर पर ईसाई धर्म प्रचार का आरोप

रतलाम. मध्य प्रदेश राज्य में चल रहे सरकारी किल कोरोना अभियान के दौरान संविदा पर नियुक्त एक महिला डॉक्टर का सोशल मीडिया पर कथित वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह लोगों से कह रही हैं कि ईसा मसीह की प्रार्थना करो तो तुम्हें कोरोना नहीं होगा और यदि होगा भी तो तुम ठीक हो जाओगे। यह घटना रतलाम जिले के आदिवासी अंचल बाजना गांव में शनिवार की है। इसके बाद शनिवार को हिंदू संगठन के सदस्यों ने बाजना पुलिस थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की।

हालांकि, इस संबंध में अभी तक महिला डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है। कथित वीडियो के अनुसार, इंदौर निवासी बीएएमएस डिग्री धारक डॉ.संध्या तिवारी फरवरी से बाजना में पदस्थ हैं। किल कोरोना अभियान के तहत सर्वे करने वाली टीम में शामिल होकर वह घर-घर जा रही थीं और लोगों को दवाओं और भोजन के बारे में समझाने के साथ पर्चे दिखा कर ईसाई धर्म का प्रचार कर रही थीं। वह पर्चे बांटने के साथ लोगों को समझा रही थी कि ‘‘ईसा मसीह की प्रार्थना करो तो निगेटिव हो जाओगे। मैंने भी प्रार्थना की है। मुझे लाभ मिला है। तुम्हें भी मिलेगा।’’

संध्या के पास मिला पर्चा आधा फोटोकॉपी और आधा हाथ से लिखा है। उस पर एक हिस्से में हाथ से प्रभु यीशु की प्रार्थना लिखी है। फोटोकॉपी में ईसाई धर्म प्रचार करने वाले चैनलों के प्रोग्राम की जानकारी है। पर्चे में हाथ से इंटरनेट पर ईसाई धर्म का प्रचार कर रही वेबसाइटों के वेब एड्रेस, यू-ट्यूब चैनल की जानकारी, हेल्पलाइन नंबर लिखे हैं।

बाजना तहसीलदार बी एस ठाकुर ने बताया, ‘‘ईसाई धर्म का प्रचार किए जाने की शिकायत मिलने पर उक्त महिलाकर्मी का बयान दर्ज किया गया है। उसके पास से पर्चे भी मिले हैं। प्रकरण में जांच प्रतिवेदन तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जा रहा है।’’ वहीं, बाजना थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया, ‘‘जांच में तथ्य सामने आने पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement