Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Video: चित्रकूट में भगवान की भक्ति छोड़ मारपीट करने लगे श्रद्धालु, दुकानदारों से हुई लड़ाई, बंदर बने वजह

Video: चित्रकूट में भगवान की भक्ति छोड़ मारपीट करने लगे श्रद्धालु, दुकानदारों से हुई लड़ाई, बंदर बने वजह

श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच यह विवाद बंदरों को खाना खिलाने को लेकर हुआ। भक्तों ने चने किसी और दुकान से लिए थे, लेकिन दूसरी दुकान के सामने बिखेर दिए और बंदरों को खिलाने लगे। इसके बाद दुकानदारों के साथ उनकी लड़ाई हो गई।

Edited By: Shakti Singh
Published : Nov 07, 2024 16:34 IST, Updated : Nov 07, 2024 16:34 IST
Clash
Image Source : INDIA TV लड़ाई करते दुकानदार और श्रद्धालु

मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में तीर्थ यात्रियों और स्थानीय दुकानदारों के बीच बंदरों को खाना खिलाने को लेकर जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार चित्रकूट के कामतानाथ परिक्रमा मार्ग पर बंदरों को केला और चना खिलाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी और डंडे चलाने तक चलने लगे। इस मारपीट में महिलाएं भी डंडे लेकर खड़ी दिखाई दे रही है। 

वायरल वीडियो परिक्रमा मार्ग कामतन मोहल्ले का है। चित्रकूट थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, पुलिस की तरफ से या दुकानदारों की तरफ से इस मामले में कुछ नहीं कहा गया है।

क्या है मामला ?

कामतानाथ की परिक्रमा करने आए लोग चित्रकूट में बंदरों की सेवा के नाम पर उनको केले और चने खिलाते हैं। माना जाता है कि यहां के बंदर श्रीराम की सेना का हिस्सा थे और रावण को पराजित कर माता सीता को वापस लाने में भगवान राम की मदद की थी। यही वजह है कि बंदरों के प्रति भी लोगो की श्रद्धा है। ऐसे में घटना के दिन भी कुछ दर्शनार्थियों ने एक दुकान से चना खरीदा, लेकिन दूसरी दुकान के सामने बिखेर कर बंदरो को खिलाने लगे। कुछ महिलाएं भी उसी दुकान के सामने केले डालकर बंदरो को खिलाने लगीं।

भीड़ लगने पर हुई लड़ाई

दुकान के सामने भीड़ लग गई और बंदर भी खूब आ गए। इसी को लेकर भक्तों और दुकानदारों के बीच विवाद शुरू हुआ। दुकानदार इस बात से नाराज थे कि जब उनकी दुकान से सामान खरीदा नहीं तो उसके सामने क्यों बंदरों को बुला रहे हैं और उन्हें यह खिला रहे हैं। वहीं, भक्त तो बंदरों को खाना डाल चुके थे और बंदरों के आने के बाद उसे वहां से उठाना मुश्किल था। ऐसे में दोनों के बीच बहस होने लगी। शुरुआत में गाली-गलौज हुई, लेकिन बाद में मारपीट होने लगी और दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को जमकर पीटा। वीडियो में दुकानदार श्रद्धालुओं को दौड़ाते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस घटना को लेकर आधिकारिक बयान नहीं आया है। ऐसे में घायलों या आरोपियों को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।

(सतना से अमित त्रिपाठी की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement