मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं, इनमें से ही एक छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी है। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर इस बार एक तरफ जहां बीजेपी की तरफ से विवेक बंटी साहू ने इंडी गठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी नकुल नाथ को हराकर अपनी जीत दर्ज की। बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को कुल 644738 वोट मिले। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी नकुल नाथ को 113618 वोटों के मार्जिन से हराया।
लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम
लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी नकुल नाथ ने जीत का बिगुल बजाया था। नकुल नाथ ने 547,305 वोटों के साथ जीत हालिस की थी, जबकि दूसरे नंबर पर 5,09,769 वोटों के साथ बीजेपी के प्रत्याशी नाथन शाह रहे थे। नकुल नाथ ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 37,536 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।
लोकसभा चुनाव 2014 का परिणाम
वहीं लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो उस कांग्रेस के प्रत्याशी कमलनाथ ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। कमलनाथ ने 559,755 वोटों के साथ जीत का झंडा बुलंद किया था। वहीं दूसरे नंबर पर 4,43,218 वोटों के साथ बीजेपी के प्रत्याशी चौ. चंद्रभान कुबेर सिंह रहे थे। साल 2014 में कमलनाथ ने कुल 1,16,537 के मार्जिन से सीट पर फतह हासिल की थी।