Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Chhindwara Election Results 2024: छिंदवाड़ा में विवेक बंटी साहू ने लहराया परचम, 113618 के मार्जिन से दर्ज की जीत

Chhindwara Election Results 2024: छिंदवाड़ा में विवेक बंटी साहू ने लहराया परचम, 113618 के मार्जिन से दर्ज की जीत

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर एनडीए की ओर से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने अपनी विजय पताका फहरा दी है।

Written By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: June 04, 2024 23:51 IST
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट रिजल्ट - India TV Hindi
Chhindwara Election Result 2024: Nakul Nath Vivek vs Bunty Sahu

मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं, इनमें से ही एक छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी है। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर इस बार एक तरफ जहां बीजेपी की तरफ से विवेक बंटी साहू ने इंडी गठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी नकुल नाथ को हराकर अपनी जीत दर्ज की। बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को कुल 644738 वोट मिले। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी नकुल नाथ को 113618 वोटों के मार्जिन से हराया। 

 

लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम

लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी नकुल नाथ ने जीत का बिगुल बजाया था। नकुल नाथ ने 547,305 वोटों के साथ जीत हालिस की थी, जबकि दूसरे नंबर पर 5,09,769 वोटों के साथ बीजेपी के प्रत्याशी नाथन शाह रहे थे। नकुल नाथ ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 37,536 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। 

लोकसभा चुनाव 2014 का परिणाम

वहीं लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो उस कांग्रेस के प्रत्याशी कमलनाथ ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। कमलनाथ ने  559,755 वोटों के साथ जीत का झंडा बुलंद किया था। वहीं दूसरे नंबर पर 4,43,218 वोटों के साथ बीजेपी के प्रत्याशी चौ. चंद्रभान कुबेर सिंह रहे थे। साल 2014 में कमलनाथ ने  कुल 1,16,537 के मार्जिन से सीट पर फतह हासिल की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement