Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. धार्मिक अनुष्ठान में जाने की अनुमति नहीं मिली तो डिप्टी कलेक्टर ने थमा दिया इस्तीफा!

धार्मिक अनुष्ठान में जाने की अनुमति नहीं मिली तो डिप्टी कलेक्टर ने थमा दिया इस्तीफा!

एसडीएम के पद पदस्थ निशा बांगरे पिछले काफी अरसे से छु्ट्टी पर थीं। वहीं, उनके आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आमला से चुनाव लड़ने की भी चर्चा है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 23, 2023 12:51 IST, Updated : Jun 23, 2023 12:51 IST
एसडीएम के पद पर हैं निशा बांगरे
Image Source : IANS एसडीएम के पद पर हैं निशा बांगरे

मध्य प्रदेश की एक महिला डिप्टी कलेक्टर ने अपनी नौकरी से सिर्फ इसलिए इस्तीफा दे दिया, क्योंकि उसके घर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में जाने की अनुमति देने से सामान्य प्रशासन विभाग ने इनकार कर दिया था। मामला छतरपुर जिले लवकुशनगर का है, यहां एसडीएम के पद पर निशा बांगरे पदस्थ हैं। 

अवकाश मांगा और आवेदन भी दिया

निशा बांगरे बैतूल जिले के आमला में 25 जून से शुरू हो रहे अंतर्राष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन में हिस्सा लेना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने अवकाश मांगा और आवेदन भी दिया, लेकिन उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस आयोजन में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं मिली। इस आयोजन के संयोजक उनके पति हैं। वह अपने मकान के गृहप्रवेश के साथ ही विश्व शांति दूत तथागत बुद्ध की अस्थियों के दर्शन करने जाना चाहती थीं।

कहा- धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं

धार्मिक आयोजन में जाने के लिए अवकाश और अनुमति न मिलने से नाराज निशा बांगरे ने सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए वे इस्तीफा दे रही हैं। मालूम हो कि पिछले काफी अरसे से निशा बांगरे अवकाश पर रहीं और उनके आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में आमला से चुनाव लड़ने की भी चर्चा है। एक बार तो वह स्वयं भी कह चुकी हैं कि जनता अगर ऐसा चाहती है, तो वे विचार करेंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement