Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. छात्रों के बैग का तकिया बनाकर प्रधानाध्यापक फरमा रहे आराम, स्कूल में बच्चे लगा रहे झाड़ू; VIDEO

छात्रों के बैग का तकिया बनाकर प्रधानाध्यापक फरमा रहे आराम, स्कूल में बच्चे लगा रहे झाड़ू; VIDEO

मध्य प्रदेश के छतरपुर के एक सरकारी स्कूल से वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल के प्रधानाध्यापक बच्चों के बैग का तकिया बनाकर सो रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Jul 14, 2023 14:54 IST, Updated : Jul 14, 2023 14:54 IST
Chhatarpur viral video
Image Source : VIDEO GRAB मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल से वायरल हुआ ये वीडियो

मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों का क्या हाल है, इसकी पोल एक वीडियो ने खोलकर रख दी। छतरपुर के एक स्कूल से जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर समझा जा सकता है कि विद्यालयों में बच्चो के भविष्य की शिक्षकों को कितनी चिंता है। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक टीचर बच्चों के स्कूल बैग को तकिया बनाकर आराम फरमा रहा है। जब शिक्षक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने  जांच के निर्देश दिए।

बच्चों के बैग पर सोते दिखे प्रधानाध्यापक  

भले ही शिक्षा विभाग के अधिकारी राज्य में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रयास कर रहे हों लेकिन कुछ लापरवाह शिक्षकों की लचर कार्यशैली के चलते अधिकारियों के प्रयासों पर पानी फिरता दिख रहा है। ये वीडियो छतरपुर जिले के लवकुशनगर क्षेत्र के एक प्राथमिक स्कूल से सामने आया है, जहां के प्रधानाध्यापक बच्चों के स्कूल बैग को तकिया बनाकर सोते देखा जा सकता है। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

दूसरी कक्षाओं के बच्चे लगा रहे झाड़ू
बहरहाल जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो लवकुशनगर विकासखण्ड की प्राथमिक शाला बजौरा का है। वीडियो में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार अड़जरिया एक बच्चे के स्कूल बैग को तकिया बनाकर फट्टी पर आराम फरमा रहे हैं और कक्षा के सारे बच्चे लापता हैं। वहीं विद्यालय की अन्य कक्षाओं के बच्चे भी शाला मे झाड़ू लगा रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा बनाया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों में चर्चा का विषय बन गया।

(रिपोर्ट- प्रेम गुप्ता)

ये भी पढ़ें-

दिल्ली के इन इलाकों में होने वाली है पानी की भारी कमी, 3 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट डूबे

अब तक ये देश कर चुके हैं चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail