Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. कूनो नेशनल पार्क से लापता चीता 5 दिनों बाद वापस लौटा, वन विभाग के अधिकारियों ने ली राहत की सांस

कूनो नेशनल पार्क से लापता चीता 5 दिनों बाद वापस लौटा, वन विभाग के अधिकारियों ने ली राहत की सांस

बीते 5 दिनों से चीते को लगातार ट्रेस कर रही चीता विशेषज्ञों और डॉक्टरों की टीम ने गुरुवार देर शाम शिवपुरी जिले के बैराड़ इलाके के डाबर पुरा गांव के पास के खेत से चीते ओवान को बेहद सावधानी और सतर्कता के साथ ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : IndiaTV Hindi Desk Published : Apr 07, 2023 13:20 IST, Updated : Apr 07, 2023 14:04 IST
चीते की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम
Image Source : इंडिया टीवी चीते की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम

भोपाल : बीते 5 दिनों से न केवल मध्यप्रदेश के वन विभाग बल्कि देश के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की भी जैसे सांसे थमी हुई थी। वजह भी साफ थी दक्षिण अफ्रीका से लाए गए भारत में विलुप्त प्रजाति के चीते ओवान का कूनो नेशनल पार्क से गायब हो जाना। ओवान नाम का ये चीता 5 दिनों पहले कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकल गया था। बाहर निकलने के बाद चीता ओवान लगातार अलग-अलग रिहायशी इलाकों में देखा जा रहा था।

ट्रैंकुलाइज कर चीते को पकड़ा

बीते 5 दिनों से चीते को लगातार ट्रेस कर रही चीता विशेषज्ञों और डॉक्टरों की टीम ने गुरुवार देर शाम शिवपुरी जिले के बैराड़ इलाके के डाबर पुरा गांव के पास के खेत से चीते ओवान को बेहद सावधानी और सतर्कता के साथ ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा। पकड़ने के बाद उसने ड्रिप लगाई गई और ऑक्सीजन देने के बाद डॉक्टरों की टीम के साथ वापस कूनो नेशनल पार्क ले जाया गया जहां शुक्रवार की सुबह उसे वापस कुनो के जंगल में छोड़ दिया गया है।बीते 5 दिनों से वन विभाग की टीम के साथ-साथ चीता विशेषज्ञों और डॉक्टरों की टीम चीता ओवान को सुरक्षित वापस जंगल में छोड़ने और रिहायशी इलाके में जाने से रोकने के लिए कदम उठा रही थी।

कॉलर आईडी के जरिए चीते को तलाश रहा था वन विभाग

कॉलर आईडी के जरिए चीते की लोकेशन लगातार वन विभाग समेत संबंधित विभागों पर लगातार मिल रही थी। चीता ओवान समेत आशा फ़्रेंडी और एल्टन नाम के चीतों को बीते दिनों चीता टास्क फोर्स के अधिकारियों ने कुनो नेशनल के बाड़ से निकालकर खुले जंगल में रिलीज किया था। पूरे जंगल में रिलीज किए जाने के बाद से ही यह चीते कूनो नेशनल पार्क से निकलकर टिक टोली इलाके के साथ-साथ मोरावन क्षेत्र में देखे जा रहे थे।

पिंजरे में डालकर वापस कूनो नेशनल पार्क लाया गया

2 अप्रैल को चीता ओवान नेशनल पार्क से निकलकर अलग-अलग रिहायशी इलाकों में देखा जा रहा था रविवार को उसे झार बड़ौदा इलाके में देखा गया। गुरुवार को सुबह चीता शिवपुरी जिले के बैराड़ इलाके के डाबर पुरा गांव के पास खेतों में देखा गया। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने मोहन यादव नाम के शख्स के खेतों में घेराबंदी कर उसे निश्चित दिशा में भगाया गया। जहां पर पहले से ही ट्रेंकुलाइजर गन लिए टीम खड़ी थी। चीते के भागते ही उसे ट्रेंकुलाइज किया गया। प्रायमरी ट्रीटमेंट देने के बाद चीते को पिंजरे में डालकर वापस कूनो नेशनल पार्क ले जाया गया।

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर नामीबिया से लाए गए थे चीते

गौरतलब है नामीबिया से 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 8 चीतों को लाया गया था जिन्हें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में रिलीज किया था। इसके बाद 12 दूसरे चीतों की खेप को दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था। चीते ओवान को सुरक्षित रेस्क्यू कर नेशनल पार्क पहुंचाए जाने के बाद अब वन विभाग के साथ सरकार ने भी राहत की सांस ली है।

ये भी पढ़ें- 

रुकी ट्रेन के नीचे से निकल रहा था बुजुर्ग, तभी चल पड़ी मालगाड़ी; VIDEO देख उड़ जाएंगे होश

आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण रेड्डी बीजेपी में शामिल, मार्च में कांग्रेस से दिया था इस्तीफा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement