मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हिट एंड रन का मामला देखने को मिला है। दरअसल यहां एक तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला बुरी तरह से घायल हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का जायजा लिया। हालांकि इससे पहले ही स्थानीय लोगों द्वारा महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था। अस्पताल में महिला का इलाज जारी है। बता दें कि इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने इस बाबत कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाशी शुरू कर दी गई है।
इंदौर में हिट एंड रन की घटना
दरअसल पूरी घटना इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र के संचार नगर पशुपति गार्डन के पास की है। यहां 45 वर्षी उषा अपने घर से घरेलू सामान लेने के लिए एक्टिवा पर सवार होकर घर से निकली थीं। इस दौरान जब वह गली से होकर जा रही थीं, तो इसी दौरान अंध गति से आ रही तेज रफ्तार कार चालक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जो स्कूटी पर सवार थीं। इसके बाद कार महिला के ऊपर चढ़ गई। महिला के चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान आए हैं। इस घटना को देखते हुए तुरंत वहां मौजूद लोग इकट्ठा होने लगे।
भीड़ को देख फरार हुआ आरोपी
बता दें कि भीड़ को इकट्ठा होते देख कार चालक वहां से फरार हो गया। इस दौरान एक शख्स ने कार को रोकने की कोशिश भी की लेकिन कार सवार नहीं रुका। स्थानीय लोगों ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। हिट एंड रन की घटना के 4 दिन बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस ने आरोपी कार चालक के कार नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है।
(रिपोर्ट- भरत पाटिल)