Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. रिश्वत मामले में CBI की छापेमारी, FCI के 4 अधिकारी गिरफ्तार, करोड़ों का कैश बरामद

रिश्वत मामले में CBI की छापेमारी, FCI के 4 अधिकारी गिरफ्तार, करोड़ों का कैश बरामद

भोपाल में फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के अधिकारियों पर रिश्वत लेने के आरोप में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने  छापेमारी की।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 29, 2021 16:34 IST
रिश्वत मामले में CBI की छापेमारी, FCI के 4 अधिकारी गिरफ्तार, करोड़ों का कैश बरामद
रिश्वत मामले में CBI की छापेमारी, FCI के 4 अधिकारी गिरफ्तार, करोड़ों का कैश बरामद

भोपाल (मध्य प्रदेश): भोपाल में फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के अधिकारियों पर रिश्वत लेने के आरोप में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने  छापेमारी की। CBI ने शुक्रवार की देर रात छापेमारी शुरू की थी। मिली जानकारी के अनुसार, CBI ने करीब 3.01 करोड़ रुपये की नकदी और करोड़ों रुपये का सोना-चांदी बरामद किया है।

मिली नकद राशि कथित तौर पर अलग-अलग लिफाफों में रखी गई थी, कुछ बंडलों पर नाम, तारीखें और राशि लिखी हुई थी। कुछ नकद राशि कथित तौर पर भारी सुरक्षा तिजोरी, जिसे लकड़ी की आलमारी में छुपाया गया था। सूत्रों के मुताबिक, एक डायरी भी बरामद की गई है, जिसमें FCI समेत कुछ बड़े लोगों के नाम लिखे हैं। 

एक लाख रुपये की रिश्वत के मामले में CBI ने FCI के संभागीय प्रबंधक और दो प्रबंधकों सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अब गिरफ्तार किए गए लोगों को सीबीआई स्पेशल कोर्ट के सामने पेश करेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail