Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. इंदौर में सामने आया 'लव जिहाद' का मामला, पहले से शादीशुदा आरोपी ने छिपाई थी पहचान

इंदौर में सामने आया 'लव जिहाद' का मामला, पहले से शादीशुदा आरोपी ने छिपाई थी पहचान

पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Sep 12, 2023 11:29 IST, Updated : Sep 12, 2023 11:55 IST
Love Jihad, Love Jihad Indore, Love Jihad Case, Love Jihad Latest
Image Source : INDIA TV इंदौर पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है।

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से ‘लव जिहाद’ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोपाल के रहने वाले एक शख्स ने पीड़िता से पहचान छिपाकर दोस्ती की, और शादी का झांसा देकर उसके साथ होटल में शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता को जब हकीकत का पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अरहम खान नाम के आरोपी ने उसके ऊपर इस्लाम अपनाने का भी दबाव बनाया था। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि आरोपी कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करता था।

‘धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था आरोपी’

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। जैसे ही पीड़ित युवती को पता चला कि अरहम ने उसे अपने नाम और धर्म के बारे में गलत जानकारी दी है और वह पहले से ही शादीशुदा है। पीड़िता ने कहा कि आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा। युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, भोपाल निवासी आरोपी इंदौर में किसी प्राइवेट फर्म में काम करता था।

‘आरोपी ने झांसा देकर बनाए शारिरीक संबंध’
मामले के बारे में जानकारी देते हुए इंदौर के एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया, 'विजयनगर थाने में एक युवती ने FIR दर्ज कराई थी कि एक शख्स ने झांसा देकर होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने IPC की धारा 376 एवं अन्य धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीकृत किया है। शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने नाम और धर्म बदलकर, अपनी पहचान छिपाकर और शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी भोपाल का रहने वाला है और इंदौर में प्राइवेट सेक्टर में काम करता था। युवती की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement