इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में अनियंत्रित कार की रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एरोड्रम थाना क्षेत्र के राजनगर में घर के बाहर रंगोली बना रही युवती और बच्ची को कार ने कुचला। इसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। कार में दो युवक सवार थे। हादसे के बाद दोनों कार छोड़कर मौके से भाग गए। हादसे की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दोनों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
जानकारी के अनुसार, हादसे में 21 साल की युवती और 13 साल की किशोरी गंभीर रुप से घायल हो गई। इलाज के लिए दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कार में तोड़फोड़ की और उसे पलट दिया। आरोप है कि घटना की सूचना देने के काफी देर बाद पुलिस पहुंची। कार नंबर के आधार पर पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी है।
कार चालक मौके से फरार
घटना का जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा रहा है कि एक कार तेज रफ्तार से आती है और घर के सामने रंगोली बनाकर युवती को कुचल दिया। इस पर आस-पास के लोग दौड़े और युवती को कार के नीचे से बाहर निकाला। इन सब के बीच कार का ड्राइवर भाग जाता है। जिसका कुछ लोग पीछा भी करते हैं लेकिन पकड़ नहीं पाते।
पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने बताया कि कार का नंबर MP 09 ZW 7287 है और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। कार का मालिक तुषार अग्रवाल हुकुमचंद कॉलोनी का रहने वाला है। वह मौके से फरार हो गया था लेकिन उसे पकड़ लिया गया है। पुलिस के अनुसार, घटना के दौरान कई लोग मौजूद थे। दोनों लड़कियों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
रिपोर्ट- भारत पाटिल