मध्य प्रदेश के बालाघाट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां वनरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी की मौत हो गई। दरअसल, राज्य शासन की ओर से आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट बालाघाट में कराया जा रहा है। जिसके लिए सिलेक्टेड अभ्यर्थियों को बुलाया गया। इसमें शिवपुरी का रहना वाला परीक्षार्थी सलीम मौर्य भी शामिल हुआ था। इसी दौरान सलीम की तबीयत खराब हो गई और फिर उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद यहां हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।
अचानक बिगड़ी तबीयत और फिर हो गई मौत
फिजिकल टेस्ट के तहत यहां पर आज 25 मई को सुबह 6:00 से 10:00 के बीच 25 किलोमीटर की दौड़ में 108 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें सलीम भी शामिल हुआ था। इसी दौरान उसका स्वास्थ्य खराब हो गया और उस उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया जहां उसे गोंदिया के लिए रेफर किया गया था लेकिन सलीम मौर्य की मौत हो गई। इस बात की सूचना पर बालाघाट में डीएफओ मैडम मिश्रा, डीएफओ अभिनव पल्लव स्टाफ अस्पताल पहुंचे और शव को सुरक्षित रखवा दिया। अब परिजनों के आने पर ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।
मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं
इस घटनाक्रम की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना जताई जा रही है। संभव है कि गर्मी के कारण भी मौत हो सकती है। पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह पता चल सकेगी। इस घटनाक्रम को डीएफओ ने दुखद बताते हुए कहा कि सलीम मौर्य की अचानक तबीयत खराब होने के बाद इलाज के लिए रेफर किया गया था लेकिन उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है।
रिपोर्ट- शौकत बिसाने
ये भी पढ़ें- विदेश से पढ़ने के लिए ये हैं दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी; किसी एक से भी कर ली पढ़ाई तो नौकरी पक्की
NEET परीक्षा को कितनी बार दे सकते हैं?