Sunday, March 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 'तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा', मंत्री विजय शाह को धमकी देने वाला गिरफ्तार, खंडवा पुलिस कर रही पूछताछ

'तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा', मंत्री विजय शाह को धमकी देने वाला गिरफ्तार, खंडवा पुलिस कर रही पूछताछ

आरोपी मुकेश दरबार ने फेसबुक पर मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मुकेश को राजस्थान सीमा से अरेस्ट किया है। वहीं, मंत्री विजय शाह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Mar 15, 2025 16:48 IST, Updated : Mar 15, 2025 16:50 IST
Vijay shah
Image Source : FB/PTI मंत्री विजय शाह को फेसबुक पर मिली धमकी

मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी अब पुलिस गिरफ्त में है। खंडवा पुलिस ने फेसबुक पर पोस्ट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी मुकेश दरबार को राजस्थान सीमा से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को अरेस्ट कर खंडवा ले आई है और उससे पूछताछ कर रही है। बता दें, कि आरोपी मुकेश दरबार ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा था कि "हरसूद विधायक 176 तेरी मौत तय है, तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा, बच सके तो बच"। फेसबुक पर यह पोस्ट वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।

घटना को लेकर खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि हरसूद विधानसभा के विधायक तथा कैबिनेट मंत्री विजय शाह को लेकर सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखकर पोस्ट की गई थी। शिकायत पर हरसूद थाना पुलिस ने आरोपी मुकेश दरबार के खिलाफ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी मुकेश को मध्य प्रदेश से लगी राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से मंत्री विजय शाह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

विजय कुमार की प्रतिक्रिया

मुकेश दरबार इससे पहले भी मंत्री शाह पर टिप्पणी कर चुका है। इस पर विजय शाह ने कहा "आज ये महिलाएं यहां इसलिए आई हैं क्योंकि यह उनके भाई की जिंदगी और सम्मान का सवाल है। उसने (मुकेश दरबार) मेरी पत्नी को धमकी दी है कि वह उसे विधवा बना देगा। अगर कोई नेता दूसरे नेता के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करता है, तो क्या ये महिलाएं उसे छोड़ देंगी? लेकिन मैं नहीं चाहता कि ये महिलाएं कानून को अपने हाथ में लें। ये सभी महिलाएं मुकेश दरबार के घर जाना चाहती थीं और उसके माता-पिता से मिलना चाहती थीं। कल्पना कीजिए कि अगर वे वहां चली गईं तो क्या होगा। मैं कानून से बंधा हुआ हूं, मैं एक मंत्री हूं, और इसलिए, मैं ये सब बर्दाश्त करता हूं, लेकिन मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोग ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुझे प्रशासन पर भरोसा है कि वे मुकेश दरबार के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।"

(खंडवा से प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement