Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. नदी के ऊपर 30 फीट ऊंचे पुल पर लटक गई यात्रियों से भरी बस, देखें- वीडियो

नदी के ऊपर 30 फीट ऊंचे पुल पर लटक गई यात्रियों से भरी बस, देखें- वीडियो

मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बस नदी के ऊपर बने पुल पर अटक गई है और बस में 30 से ज्यादा लोग सवार हैं।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Oct 30, 2024 14:55 IST, Updated : Oct 30, 2024 15:38 IST
यात्रियों से भरी बस नदी पर 30 फीट ऊंचे पुल पर लटकी
Image Source : INDIA TV यात्रियों से भरी बस नदी पर 30 फीट ऊंचे पुल पर लटकी

मंडलाः मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक यात्री बस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। बिछिया थाना के अंतर्गत यात्रियों से भरी बस हलोन पुल से नदी में पलटते पलटते बची है। हादसा घुटास के पास हुआ है। बताया गया कि बस डिंडोरी से बिछिया की ओर जा रही थी। इसमें लगभग 35 यात्री बैठे हुए थे। जिसमें कई महिलाएं भी थीं। 

इस वजह से हुआ हादसा

पुल के समीप पहुंचने पर सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया। बस पुल से नीचे उतरने लगी तो चालक ने किसी तरह बस को काबू किया। इससे बस पुल के बीच में लटक गई। इस दौरान पुल पर बना डिवाइडर भी टूट गया। 

यात्रियों ने भी दिखाई सूझबूझ

बस में बैठे यात्रियों ने भी संयम से काम लिया और धीरे धीरे कर सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। पुल की ऊंचाई लगभग 30 फीट है। ऐसे में अगर बस पुल से गिरती तो बड़ी घटना हो सकती थी। यह घटना मंगलवार शाम पांच बजे की है। सूचना के बाद बिछिया पुलिस मौके पर पहुंची और रात तक क्रेन की मदद से बस को पुल से अलग किया।

घटना का सामने आया वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि बस किस तरह से हादसे का शिकार होते-होते बची। फिलहाल बस में सवार सभी लोगों की जान बच गई। बस ड्राइवर की सूझबूझ की हर कोई तारीफ कर रहा है। बस में सवार लोगों की तो एक बार सांस ही अटक गई थी कि वह अब जिंदा बचेंगे भी या नहीं। फिलहाल बस को क्रेन से वहां से हटा दिया गया है। 

(मंडला से संवाददाता अनिल जांगड़े की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail