मंडलाः मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक यात्री बस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। बिछिया थाना के अंतर्गत यात्रियों से भरी बस हलोन पुल से नदी में पलटते पलटते बची है। हादसा घुटास के पास हुआ है। बताया गया कि बस डिंडोरी से बिछिया की ओर जा रही थी। इसमें लगभग 35 यात्री बैठे हुए थे। जिसमें कई महिलाएं भी थीं।
इस वजह से हुआ हादसा
पुल के समीप पहुंचने पर सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया। बस पुल से नीचे उतरने लगी तो चालक ने किसी तरह बस को काबू किया। इससे बस पुल के बीच में लटक गई। इस दौरान पुल पर बना डिवाइडर भी टूट गया।
यात्रियों ने भी दिखाई सूझबूझ
बस में बैठे यात्रियों ने भी संयम से काम लिया और धीरे धीरे कर सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। पुल की ऊंचाई लगभग 30 फीट है। ऐसे में अगर बस पुल से गिरती तो बड़ी घटना हो सकती थी। यह घटना मंगलवार शाम पांच बजे की है। सूचना के बाद बिछिया पुलिस मौके पर पहुंची और रात तक क्रेन की मदद से बस को पुल से अलग किया।
घटना का सामने आया वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि बस किस तरह से हादसे का शिकार होते-होते बची। फिलहाल बस में सवार सभी लोगों की जान बच गई। बस ड्राइवर की सूझबूझ की हर कोई तारीफ कर रहा है। बस में सवार लोगों की तो एक बार सांस ही अटक गई थी कि वह अब जिंदा बचेंगे भी या नहीं। फिलहाल बस को क्रेन से वहां से हटा दिया गया है।
(मंडला से संवाददाता अनिल जांगड़े की रिपोर्ट)