Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़ा हादसा, बस पलटने से चार यात्रियों की मौत, 21 घायल

मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़ा हादसा, बस पलटने से चार यात्रियों की मौत, 21 घायल

मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में एक निजी बस के पलटने से चार यात्रियों की मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल हो गए।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Nov 30, 2024 17:22 IST, Updated : Dec 01, 2024 8:10 IST
मध्य प्रदेश के खरगोन...
Image Source : FILE मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़ा हादसा, बस पलटने से चार यात्रियों की मौत, 21 घायल

मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में एक निजी बस के पलटने से चार यात्रियों की मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं और एक बच्चे शामिल हैं।  पुलिस के मुताबिक खरगोन-अलीराजपुर बस तेज रफ्तार से जा रही थी, तभी दोपहर में जिला मुख्यालय से करीब 42 किलोमीटर दूर सेगांव के पास जिरतपुरा क्रॉसिंग पर ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सड़क पर पलट गई और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

खरगौन के एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि 21 घायल यात्रियों में से आठ को जिला अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि बस को सड़क पर सीधा करने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया। मीना ने बताया कि घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने परिचालक को हिरासत में ले लिया है। 

मुरैना में विस्फोट में दो महिलाओं की मौत

वहीं, दूसरी ओर मध्य प्रदेश के मुरैना शहर में कुछ दिनों पहले करीब आधी रात को हुए विस्फोट में तीन मकान क्षतिग्रस्त हो जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई। इस हादसे में कम से कम पांच अन्य लोग घायल हो गए। शुरुआती जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) समीर सौरभ ने बताया था कि विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया था।

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement