Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. भोपाल में 500 परिवारों और 110 दुकानदारों को बड़ी राहत, बुलडोजर की कार्रवाई रोकी गई

भोपाल में 500 परिवारों और 110 दुकानदारों को बड़ी राहत, बुलडोजर की कार्रवाई रोकी गई

सुभाष नगर स्थित मोती नगर बस्ती में झुग्गियों और दुकानों को हटाने की कार्रवाई फिलहाल स्थगित कर दी गई है। इससे सैकड़ों लोगों ने राहत की सांस ली है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Mangal Yadav Published : Feb 04, 2025 9:43 IST, Updated : Feb 04, 2025 12:28 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मोती नगर बस्ती में करीब 400 मकान/झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई अनिश्चितकालीन समय के लिए टाली गई। लेकिन 110 दुकानों को हटाने की कार्रवाई बुधवार 5 फरवरी को शुरू होगी। इस संबंध में जिला प्रशासन इलाके में मुनादी कर रहा है। कल सुबह 10:00 बजे जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। 

 स्थानीय लोगों ने डीएम से की है और समय देने की मांग

जानकारी के अनुसार, मोती नगर बस्ती के लोग अभी हाल में ही कलेक्टर से मिले थे। लोगों ने डीएम से दो महीने का और समय देने की मांग की थी। स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि उन्हें समय मिल गया है। एक मुस्लिम महिला ने कहा कि हमने डीएम से कहा है कि हमारे घर में शादी है इसलिए शादी तक समय दिया जाए। जबकि छोटे बच्चों का कहना है कि उनका एग्जाम है इसलिए समय दिया जाए। कब तक रोक रहेगी अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है। 

5 फरवरी को कार्रवाई संभव

 

सूत्रों के मुताबिक प्रशासन 5 फरवरी को बुलडोजर की कार्रवाई कर सकता है। पर्याप्त पुलिस बल न होने के कारण प्रशासन कार्रवाई करने से पीछे हटा है। जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने इलाके को बैरिकेड भी कर दिया था। लेकिन बीती रात से पुलिस ने बैरिकेड हटाने शुरू कर दिए। प्रशासन के इस कदम से सैकड़ों लोगों को फिलहाल राहत मिली है। हालांकि यह तो तय है कि मकानों और दुकानों को हर हाल में यहां से हटाया जाएगा। 

इस वजह से हटाए जाएंगे घर और दुकानें

दरअसल इस इलाके में सुभाष नगर ब्रिज से मोती नगर होते हुए चर्च तक के पास ब्रिज की 300 मीटर लंबाई की थर्ड लेन बननी है। इसी को लेकर दुकानों और मकानों को हटाने के लिए मुनादी कराई गई थी। यहां के रहने वालों को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने का भरोसा दिलाया गया है। यहां के रहने वाले लोगों का कहना है कि वे लोग 50 साल से रह रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement