भोपाल: आजतक आपने पुलिस थाने में आपसी विवाद, चोरी, लूट, अन्य तरह के अपराध से जुड़ी घटना के बारे में सुना होगा लेकिन मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक फरियादी किसान अपनी भैंस को लेकर थाने की चौखट पहुंच गया और पुलिस से बोलने लगा कि उसकी भैंस उसे दूध नहीं निकालने दे रही है, कृपया मेरी मदद करो...!
दअरसल, मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भैंस के दूध नहीं देने से परेशान एक किसान अपने मवेशी को लेकर थाने पहुंच गया और कहा कि उसे शक है कि जादू-टोने के कारण भैंस ने दूध देना बंद कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। इस मामले में शनिवार को नयागांव पुलिस थाने में मदद मांगने वाले व्यक्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
पुलिस उपाधीक्षक अरविंद शाह ने बताया, ‘‘बाबूलाल जाटव (45) ने शनिवार को नयागांव पुलिस थाने में शिकायत दी कि उसकी भैंस पिछले कुछ दिनों से दूध नहीं दे रही है।’’ उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के अनुसार कुछ ग्रामीणों ने उसे बताया कि भैंस जादू टोने के प्रभाव में है।
अधिकारी ने बताया कि आवेदन देने के करीब चार घंटे बाद किसान अपनी भैंस को लेकर थाने पहुंचा और फिर पुलिस से मदद मांगी। शाह ने कहा, ‘‘मैंने थाना प्रभारी को किसी पशु चिकित्सक की सलाह ग्रामीण को दिलाने के लिए कहा था। ग्रामीण आज फिर थाने पहुंचा और पुलिस को धन्यवाद देते हुए उसने कहा कि रविवार की सुबह भैंस फिर से दूध देने लगी है।’’