Thursday, September 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. BSF की लापता दोनों महिला जवान आखिरी बार ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दिखीं, VIDEO आया सामने

BSF की लापता दोनों महिला जवान आखिरी बार ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दिखीं, VIDEO आया सामने

दोनो महिला कांस्टेबल बीएसएफ की एसटीसी विंग में कंप्यूटर सेक्सन में तैनात थीं। दोनों के लापता होने की सूचना के बाद खुफिया एजेंसी हाई अलर्ट पर हैं।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: July 07, 2024 0:04 IST
आकांक्षा और सहाना  खातून - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आकांक्षा और सहाना खातून

ग्वालियर: बीएसएफ की दो महिला कांस्टेबल एक महीने से लापता हैं। महिला जवानों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। इस बीच पुलिस को एक बड़ा सुराग हाथ लगा है। बीएसएफ की लापता दो महिला कांस्टेबल आखिरी बार  ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर जाते दिखीं। सीसीटीवी में दिख रहा है कि दोनों महिला कांस्टेबल वर्दी पहने हुए हैं साथ में जाती दिख रही हैं।

सहाना खातून और उसकी बहन के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने बिलौआ थाने में महिला आरक्षक सहाना खातून और उसकी बहन पर अपहरण और बंधक बनाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। गायब हुई महिला आरक्षक आकांक्षा के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। सहाना की बहन को टेकनपुर थाने में पूछताछ की जा रही है। वहीं, पुलिस ने एक टीम पश्चिम बंगाल के लिए की रवाना की है। पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर आगे की जांच चल रही है।

 बीएसएफ की लापता दोनों महिला जवान

Image Source : INDIA TV
बीएसएफ की लापता दोनों महिला जवान आखिरी बार ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दिखीं

हाई अलर्ट पर खुफिया एजेंसी

दोनो महिला कांस्टेबल बीएसएफ की एसटीसी  विंग में कंप्यूटर सेक्सन में तैनात थीं। दोनों के लापता होने की सूचना के बाद खुफिया एजेंसी हाई अलर्ट पर हैं। फिलहाल अभी तक दोनों महिला कांस्टेबल का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

6 जून से लापता हैं दोनो लेडी कांस्टेबल

बता दें कि ग्वालियर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के टेकनपुर कैंप में तैनात दो लेडी कांस्टेबल आकांशा निखार और सहाना खातून 6 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस का कहवा है कि दोनों का मोबाइल फोन कैंप के हास्टल में ही पड़ा मिला है। कैंप से दो महिला कांस्टेबलों के लापता होने के बाद बीएसएफ ने स्थानीय पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस दोनों महिलाओं की तलाश कर रही है।

आकांक्षा और सहाना हैं अच्छे दोस्त

 एक कांस्टेबल की पहचान मध्य प्रदेश के जबलपुर की आकांक्षा निखार के रूप में हुई। दूसरी कांस्टेबल की पहचान पश्चिम बंगाल की शहाना खातून के रूप में हुई। आकांक्षा निखार 2021 से टेकनपुर में बीएसएफ अकादमी में तैनात हैं। उनकी 2023 में मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल की सहाना खातून अंसारी से दोस्ती हुई। दोनों करीबी दोस्त बन गए और सहाना इस साल की शुरुआत में आकांक्षा के घर जबलपुर भी गईं। वे एक साथ पश्चिम बंगाल गए जहां आकांक्षा सहाना के घर पर रुकी।

रिपोर्ट- भूपेन्द्र भदौरिया 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement