Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. कमलनाथ के 'गढ़' छिंदवाड़ा छीनने की तैयारी में BJP, अमित शाह करेंगे दौरा

कमलनाथ के 'गढ़' छिंदवाड़ा छीनने की तैयारी में BJP, अमित शाह करेंगे दौरा

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 29 में से 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी, मगर छिंदवाड़ा एक ऐसा संसदीय क्षेत्र है, जहां बीजेपी जीत हासिल नहीं कर पाई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: March 13, 2023 14:23 IST
अमित शाह और कमलनाथ- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO अमित शाह और कमलनाथ

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता में है, लेकिन उसके लिए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा अभी भी चुनौती बना हुआ है। लिहाजा पार्टी अब कमलनाथ को छिंदवाड़ा में ही कमजोर करने की कोशिश में जुट गई है। पार्टी की रणनीति के मुताबिक, अब इस इलाके के कार्यकर्ताओं में जोश भरने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं।

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 29 में से 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी, मगर छिंदवाड़ा एक ऐसा संसदीय क्षेत्र है, जहां बीजेपी जीत हासिल नहीं कर पाई। बीजेपी को यह बात लगातार खलती है कि आखिर वह छिंदवाड़ा में अस्सी के दशक के बाद सिर्फ एक मौके को छोड़कर लगातार हारती रही है।

यहां कांग्रेस की जड़ें गहरी हैं

छिंदवाड़ा और उसके आस-पास का इलाका आदिवासी बाहुल्य है और यहां कांग्रेस की जड़ें गहरी भी हैं, यह बात बीजेपी जानती है। यही कारण है कि पिछले चुनाव में भी बीजेपी छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र की सात विधानसभा सीटों में से एक स्थान पर भी जीत हासिल नहीं कर पाई। बीजेपी को वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर होना पड़ा था, मगर जब कांग्रेस में टूट हुई और बीजेपी सत्ता में वापस लौटी तो उसने सारा जोर छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में अपनी ताकत बढ़ाने में लगा दिया।

बीजेपी राष्ट्रीय नेतृत्व का इस इलाके पर ध्यान 

छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल की लगातार सक्रियता इस इलाके में बनी हुई है। वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय नेतृत्व का भी ध्यान इस इलाके पर है। कुल मिलाकर बीजेपी की कोशिश है कि आगामी विधानसभा चुनाव और उसके बाद लोकसभा चुनाव में वह अपनी ताकत को इस इलाके में बढ़ाने में सफल हो।

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में होली के दिन मुस्लिम डिलीवरी बॉय पर हमला, VIDEO आया सामने

दोहा जा रही इंडिगो फ्लाइट में सवार एक यात्री की मौत, कराची में हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

इसी क्रम में पार्टी के प्रमुख नेताओं में शुमार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 मार्च को छिंदवाड़ा आ रहे हैं। वे यहां कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और रैली में भी शामिल होने वाले हैं। कुल मिलाकर बीजेपी कमलनाथ को उनके ही गढ़ छिंदवाड़ा में कमजोर करने की मुहिम में जुट गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement