Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में सामने आए Coronavirus संक्रमण के 1,525 नए मामले, 32 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में सामने आए Coronavirus संक्रमण के 1,525 नए मामले, 32 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 32 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,426 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 1,525 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 65,490 तक पहुंच गयी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 01, 2020 21:37 IST
BJP parliamentarian among 1,525 new COVID-19 cases in MP
Image Source : PTI BJP parliamentarian among 1,525 new COVID-19 cases in MP

भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 32 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,426 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 1,525 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 65,490 तक पहुंच गयी। मध्य प्रदेश के सीधी लोकसभा सीट की भाजपा सांसद रीति पाठक भी आज कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई हैं। 

Related Stories

रीति पाठक ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विगत दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, उन सभी से अनुरोध है कि अपना कोविड-19 जांच अवश्य करा लें। मैं चिकित्सकों के सलाह के अनुसार निर्धारित समयावधि तक पृथक-वास पर रहूँगी। चिकित्सकों की सलाह का पालन कर रही हूँ व ठीक हूँ।’’ 

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से भोपाल एवं इंदौर में पांच-पांच, ग्वालियर में चार, जबलपुर, सागर, विदिशा, अलीराजपुर एवं दमोह में दो-दो तथा रायसेन, छतरपुर, सतना, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, अनूपपुर, निवाड़ी और अशोकनगर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 398 मौत इन्दौर में हुई हैं। भोपाल में 290, उज्जैन में 80, सागर में 55, जबलपुर में 82, ग्वालियर में 52, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 22 एवं खरगोन में 28 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 258 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 199, ग्वालियर में 206, जबलपुर में 129 एवं खरगोन में 43 नये मामले आये। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 65,490 संक्रमितों में से अब तक 49,992 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 14,072 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 1,335 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 5,454 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement