Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 'मेरे गोद लिए गांवों में पुलिस को रिश्वत देने के लिए बेटियों को बेचते हैं लोग', BJP सासंद प्रज्ञा ठाकुर का बड़ा बयान

'मेरे गोद लिए गांवों में पुलिस को रिश्वत देने के लिए बेटियों को बेचते हैं लोग', BJP सासंद प्रज्ञा ठाकुर का बड़ा बयान

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि जिन गांवों को उन्होंने गोद लिया है, वहां के लोगों के पास आजीविका कमाने के लिए कोई साधन नहीं है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: September 20, 2022 16:36 IST
Pragya Singh Thakur- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Pragya Singh Thakur

Pragya Singh Thakur: भाजपा की ब्रांड नेता और भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं। प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है जिसके बाद कांग्रेस इस बयान को मुद्दा बनाकर शिवराज सिंह सरकार पर जमकर निशाना साध रही है। भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि जिन दो गांवों को उन्होंने गोद लिया है, वहां के लोगों को पुलिस को रिश्वत देने के लिए अपनी बेटियों को बेचने के लिए मजबूर किया गया। उनके भाषण का एक वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया और कांग्रेस ने भाजपा के नेतृत्व वाली शिवराज सिंह चौहान सरकार पर सवाल उठाया। प्रज्ञा ठाकुर ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि जिन गांवों को उन्होंने गोद लिया है, वहां के लोगों के पास आजीविका कमाने के लिए कोई साधन नहीं है।

'बेटियों को बेचकर पुलिस को देते हैं रिश्वत लोग'

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में प्रज्ञा को यह कहते हुए सुना गया, "वे (ग्रामीण) देसी शराब बनाते हैं और अपनी आजीविका कमाने के लिए इसे बेचते हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती है और ये गरीब लोग पुलिस को रिश्वत देने के लिए अपनी बेटियों को बेच देते हैं।"

'भाजपा सरकार को उसके ही सांसद ने बेनकाब कर दिया'
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ' योजना पर सवाल उठाते हुए भाजपा पर निशाना साधा। विपक्षी पार्टी ने कहा कि भाजपा सरकार को उसके ही सांसद ने बेनकाब कर दिया। कांग्रेस की वरिष्ठ प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा, "उन्होंने (प्रज्ञा ठाकुर) ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लेकिन, सवाल यह है कि उन्होंने इस मुद्दे को संसद में क्यों नहीं उठाया? उन्होंने भाजपा सरकार का पदार्फाश कर दिया है और साबित कर दिया है कि बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ योजना भाजपा के लिए सिर्फ एक नारा है।"

भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को हराया था। हालांकि पिछले कुछ महीनों से सांसद प्रज्ञा को पार्टी दरकिनार किए हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement