Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP चुनाव से पहले बीजेपी नेता ने दिया विवादित बयान, कहा- मियां वोट तो दोगे नहीं, पर वोट डालने भी मत जाना

MP चुनाव से पहले बीजेपी नेता ने दिया विवादित बयान, कहा- मियां वोट तो दोगे नहीं, पर वोट डालने भी मत जाना

मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले नेताओं के विवादित बयान आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश के रतलाम में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा का मुस्लिम समुदाय को लेकर विवादित बयान सामने आया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Aug 11, 2023 18:08 IST, Updated : Aug 11, 2023 18:08 IST
बीजेपी नेता का विवादित बयान
बीजेपी नेता का विवादित बयान

मध्य प्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले जावरा में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने विवादित बयान दिया। उन्होंने मुस्लिम समाज को वोट देने मत जाना जैसी अपील करते हुए लोकतंत्र पर सवालिया निशान लगा दिए। आलोक शर्मा ने कहा कि जावरा के मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं कि तुम वोट तो नहीं दोगे मियां, वोट मत देना, मियां पर दिल से स्वीकार तो करो कि जिस मकान में तुम रह रहे हो ये मकान प्रधानमंत्री की योजना में मिला है। 

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष का क्या है बयान?

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के बयान जब मीडिया के कैमरे में कैद हुए, तो सकपकाए नेताजी मंच से कहने लगे,अरे बंद कर यार और कैमरा बंद करा दिया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष यहीं नहीं रुके फिर विवादित बयानों का सिलसिला शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, "जो कहते हैं खुलकर कहते हैं, वोट नहीं देना मत दो, पर एक काम तो करो मेरे भाई हमने इतना किया है, तो तुम इतना तो करना वोट मत देना, पर वोट डालने भी मत जाना भैय्या इतना ही कर दो यार।"

मुस्लिम समाज को वोट नहीं देने की सलाह

आलोक शर्मा के बयान में मुस्लिमों को वोट नहीं देने की सलाह देना लोकतंत्र के खिलाफ है। देश और प्रदेश के लोकतंत्र में सबसे पहले अपना मतदान करने की आवाज शुरू होती है। जिला, तहसील, प्रदेश, सभी जगह अधिकारी जनता को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित करते हैं और ऐसे में बीजेपी जैसे बड़े राजनीतिक दल के प्रादेशिक नेता की ओर से वोट नहीं देने की सलाह देना लोकतंत्र का अपमान कहा जाए, तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

- विजय कुमार की रिपोर्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement