भोपालः मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देख शिवराज सरकार ने आगामी चुनाव को रद्ध करने का फैसला किया है। शिवराज कैबिनेट में चुनाव रोके जाने पर सहमति बन गई है। कैबिनेट बैठक में पंचायत मंत्री महेश सिंह सिसोदिया ने पंचायत चुनाव कराए जाने का अध्यादेश वापस लेने का प्रस्ताव पेश किया। इस पर कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब राज्यपाल को भेजे गए अध्यादेश को सरकार वापस लेगी।
इससे पहले प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए पंचायत चुनाव टालने की बात कही थी। आज एक बार फिर उन्होंने अपनी बात को दोहराया और कहा कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस फिर से बढ़ रहे हैं। ऐसे में चुनाव टाला जाना चाहिए।
इसके अलावा शिवराज कैबिनेट की बैठक में हंड्रेड डायल योजना को मंजूरी दे दी गई। ये योजना जारी रहेगी।