Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. भोपाल की महिला को फोन पर मिला ट्रिपल तलाक, CM शिवराज ने दिए कार्रवाई के निर्देश

भोपाल की महिला को फोन पर मिला ट्रिपल तलाक, CM शिवराज ने दिए कार्रवाई के निर्देश

मामले की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भोपाल की रहने वाली इस महिला की शादी लगभग 19 साल पहले फैज आलम अंसारी नाम के शख्स से हुई थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 21, 2020 19:27 IST
Triple Talaq On Phone, Triple Talaq Phone, Triple Talaq, Bhopal Woman Triple Talaq On Phone
Image Source : PTI FILE मध्य प्रदेश की रहने वाली एक महिला को उसके NRI पति ने फोन पर ही तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया है।

भोपाल: देश में भले ही ट्रिपल तलाक को लेकर अब कानून बन गया है, लेकिन इससे जुड़ी घटनाएं अक्सर सुनने में आ जाती हैं। नई घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है, जहां की रहने वाली एक महिला को उसके NRI पति ने फोन पर ही तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया है। इस मामले की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भोपाल की रहने वाली इस महिला की शादी लगभग 19 साल पहले फैज आलम अंसारी नाम के शख्स से हुई थी।

फोन पर दिया तलाक, बेटों को साथ रखा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैज इस समय बेंगलुरु के एक होटल में मैनेजर है। उसने 12 जून को महिला को फोन पर तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया। दोनों के दो बेटे हैं जो पति के पास ही है। महिला ने पुलिस में शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई है। महिला की ओर से कोहेफिजा पुलिस थाने में की गई शिकायत में बताया गया है कि शादी के बाद दोनों सिंगापुर चले गए थे, वहां 5 साल रहे, फिर मलेशिया में रहने के बाद बेंगलुरु में आ बसे। पिछले दिनों तबीयत खराब होने पर महिला ने अपनी मां को बेंगलुरु बुलाया। इसके चलते पति नाराज हो गया और उसे घर से बाहर निकाल दिया। महिला भोपाल आ गई, तो पति ने 12 जून को फोन करके तलाक दे दिया।

सीएम चौहान ने दिए कार्रवाई के निर्देश
इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा, ‘भोपाल में आज (शुक्रवार) सुबह एक मुस्लिम बहन ने अपने पति द्वारा मोबाइल पर मैसेज भेजकर ट्रिपल तलाक दिए जाने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। मैं उस बहन को विश्वास दिलाता हूं कि मध्य प्रदेश पुलिस उन्हें न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास करेगी। मैंने इस संदर्भ में पुलिस महानिदेशक से बात की है कि मध्य प्रदेश पुलिस, बेंगलुरु पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर इस मामले में उचित कार्रवाई करे और हमारी मुस्लिम बहन को न्याय दिलाए।’

‘कुछ निकृष्ट लोग कानून से खिलवाड़ कर रहे हैं’
चौहान ने आगे कहा, ‘वर्षो की लड़ाई के बाद हमारी मुस्लिम बहनों के स्वाभिमान और न्याय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ट्रिपल तलाक खत्म करने का कानून बनाया, लेकिन अभी भी कुछ निकृष्ट लोग इस कानून से खिलवाड़ कर रहे हैं।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement