Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. भोपाल के कई इलाकों में आज काटी जाएगी बिजली, यहां देखें कौन से इलाके होंगे प्रभावित

भोपाल के कई इलाकों में आज काटी जाएगी बिजली, यहां देखें कौन से इलाके होंगे प्रभावित

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कई इलाकों में आज बिजली काटी जाएगी। दरअसल रखरखाव कार्यों के चलते बिजली कटौती की जाएगी जो कि सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी। काम पूरा होने के बाद वापस बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Mar 06, 2025 8:54 IST, Updated : Mar 06, 2025 8:54 IST
Bhopal power cut today Check the full list of affected areas time and advisory
Image Source : FILE PHOTO भोपाल के कई इलाकों में आज काटी जाएगी बिजली

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कई इलाकों में गुरुवार (6 मार्च) को रखरखाव कार्य के चलते बिजली कटौती होगी। अधिकारियों के अनुसार, बिजली कटौती सुबह 9 बजे से शुरू होगी और कुछ इलाकों में शाम 6 बजे तक रहेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के आधार पर बिजली की आपूर्ति में चार से सात घंटे तक की कटौती होगी। अधिकारियों ने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही सेवा बहाल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि निवासियों को बिजली आपूर्ति में अस्थायी व्यवधान के लिए तदनुसार तैयार रहने की सलाह दी जाती है। भोपाल विद्युत मंडल के अनुसार, राधास्वामी सत्संग क्षेत्र, खेजड़ा गांव, वन स्मृति क्षेत्र, इंद्रलोक, ऋषिकल्प, प्रकाश नगर, भेल नगर और कई अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।

सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कहां होगी बिजली कटौती

सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे के दौरान राधास्वामी सत्संग, खेजड़ा गांव और आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कहां होगी बिजली कटौती

इस समयावधि में चांदबाड़ी, शिव शक्ति नगर, चांदबाड़ी, प्रेम नगर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी।

सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कहां होगी बिजली कटौती

अधिकारियों के अनुसार, इस समयावधि के दौरान बीडीए कॉलोनी, राजपूत ढाबा, नक्षत्र एन्क्लेव और आस-पास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती

इस समयावधि में शिव नगर, उदिया बस्ती और आस-पास के क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी।

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कहां होगी बिजली कटौती

इस दौरान ब्लेयर कॉलोनी, फेज 1, फेज 2, लेक पर्ल स्प्रिंग, श्री इंस्टीट्यूट और आस-पास के क्षेत्रों में इस समयावधि के दौरान बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।

दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कहां होगी बिजली कटौती

इस टाइम स्लॉट के दौरान इंद्रलोक, ऋषिकल्प, प्रकाश नगर, भेल नगर, बसंत कुंज, भारत आजाद नगर, छत्तीसगढ़ कॉलोनी, वृंदावन नगर, राज सम्राट चरण -3 ईटीसी और आसपास के क्षेत्र प्रभावित होंगे।

लोगों के लिए सलाह

रखरखाव और बिजली कटौती के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को आवश्यक सावधानी बरतने और उसी हिसाब से योजना बनाने की सलाह दी गई है। भोपाल विद्युत बोर्ड ने आश्वासन दिया है कि रखरखाव पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति तुरंत बहाल कर दी जाएगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement