मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला ने अस्पताल से मां लक्ष्मी की मूर्ति चोरी कर ली। महिला ने चांदी की मूर्ति चोरी करने की वजह बताते हुए कहा कि एक ज्योतिष के कहने पर उसने ऐसा किया है। फिजियोथेरिपिस्ट महिला मां लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति चोरी करने के लिए लग्जरी कार से अस्पताल पहुंची थी। मिसरोद पुलिस ने मूर्ति चोरी के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला के पास से चोरी की मूर्ति भी बरामद की है, जिसकी कीमत 60 हजार रुपये बताई जा रही है।
बताया जा रहा है महिला के पिता की फैक्ट्री, बांग्ला बिकने के बाद उसने हॉस्पिटल में बने मंदिर से चांदी की लक्ष्मी जी की मूर्ति चुराई थी। यह भी बताया जा रहा है कि महिला ने अपने शौक पूरे करने के लिए चांदी की मूर्ति चुराई थी।
सीसीटीवी फुटेज में दिखी महिला
अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में मां लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में महिला चांदी की मूर्ति ले जाते हुए नजर आई। महिला ने बताया कि एक ज्योतिषी ने उसे पूजा करने की सलाह दी थी। ज्योतिषी ने कहा था कि चांदी से बनी लक्ष्मी की पूजा करो। महिला के पास पैसे नहीं थे इसलिए उसने मूर्ति चोरी कर ली। महिला की उम्र 42 साल है, उसने सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से चांदी की मूर्ति चुराई थी।
ज्योतिषी की सलाह पड़ी भारी
महिला का परिवार पहले बेहद अमीर था, उसके पिता की मंडीदीप में फैक्ट्री थी और भोपाल की पॉर्श कॉलोनी में मकान थे। हालांकि, धीरे-धीरे सब बिक गया और उसका परिवार गरीब होता चला गया। जब किराए के घर में रहने की नौबत आ गई तो महिला ने एक ज्योतिषी से बात की। ज्योतिषी ने कहा कि लक्ष्मी जी के रूठने से परिवार गरीब हो गया है। उन्हें मनाने के लिए उनकी चांदी की मूर्ति की पूजा करो। महिला जिस अस्पताल में फिजियोथेरिपिस्ट का काम करती थी। उसी अस्पताल के मंदिर से मूर्ति चुरा ली, लेकिन वह पकड़ी गई। महिला को मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।