Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Video: ऑनलाइन गेमिंग में गंवा दिए लाखों रुपये तो मिर्ची स्प्रे लेकर बैंक लूटने पहुंचा, कर्मचारियों ने घेरा तो बाइक छोड़कर भागा

Video: ऑनलाइन गेमिंग में गंवा दिए लाखों रुपये तो मिर्ची स्प्रे लेकर बैंक लूटने पहुंचा, कर्मचारियों ने घेरा तो बाइक छोड़कर भागा

आरोपी युवक सिर्फ पेपर स्प्रे लेकर बैंक लूटने पहुंचा था, लेकिन बैंक कर्मचारियों ने उसे घेर लिया। ऐसे में वह अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ कर रही है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Shakti Singh Published : Jan 04, 2025 17:39 IST, Updated : Jan 04, 2025 17:39 IST
Bank loot
Image Source : INDIA TV बैंक लूटने की कोशिश करता युवक

भोपाल के पिपलानी इलाके में दिनदहाड़े बैंक लूटने का सनसनीखेज प्रयास किया गया। एक युवक मिर्च पाउडर स्प्रे लेकर बैंक पहुंचा और कर्मचारियों को डराने लगा। बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों ने जब उसे घेर लिया तो वह बाइक छोड़कर भाग निकला। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर युवक को देर रात दबोच लिया।

शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि युवक ऑनलाइन गेमिंग में लाखों रुपये गंवा चुका है। इन पैसों की उसकी भरपाई के लिए वह बैंक लूटने पहुंचा था। जानकारी के अनुसार युवक आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा में स्नातक का छात्र है और वह पिपलानी स्थित निजी बैंक के अंदर लूट के इरादे से पहुंचा था।

मिर्च पाउडर और स्प्रे के जरिए लूट की कोशिश

आरोपी युवक अपने हाथों में मिर्च पाउडर और स्प्रे लेकर बैंक के अंदर दाखिल हुआ। उसने फिल्मी स्टाइल में बैंक कर्मचारियों को धमकाना शुरू किया। आरोपी ने बैंक के अंदर मौजूद दो लोगों की आंखों में मिर्ची स्प्रे भी डाल दिया। उसकी हरकत देख कर्मचारी समझ गए कि वह लूटपाट करना चाहता था। कर्मचारियों ने उसे  घेर लिया तो वह बाहर की तरफ भागा। बैंक के बाहर आते ही वह अपनी बाइक छोड़कर मौके से भाग निकला।

15 दिन से सीख रहा था बैंक लूटने का तरीका

घटना की सूचना मिलते ही पिपलानी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने लावारिस हालत में खड़ी बाइक जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू की। बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने देर रात युवक को दबोच लिया। आरोपी ने करीब पंद्रह दिन पहले से इंटरनेट पर बैंक लूटने के तरीके सीख रहा था। इस दौरान उसे पता चला कि मिर्च पाउडर और स्प्रे डालकर इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जा सकता है। पुलिस युवक का आपराधिक रिकार्ड खंगालने के साथ ही यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके साथ कोई अन्य साथी था या नहीं। इस पूरे मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement