Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू, एडीजी स्तर के अफसर बनेंगे कमिश्नर

भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू, एडीजी स्तर के अफसर बनेंगे कमिश्नर

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में गुरुवार को बताया कि आज का दिन मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। पुलिस कमिश्नरेट भोपाल और इंदौर में लागू करने का आज का विषय है। आज इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 09, 2021 23:45 IST
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेसवार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप भोपा
Image Source : TWITTER/@JANSAMPARKMP मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेसवार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप भोपाल और इंदौर में आज से पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने का फैसला लिया गया है। 

Highlights

  • मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में लागू हुआ कमिश्नर सिस्टम
  • गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी, नोटिफिकेशन जारी
  • अब कानून व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी डीएम की जगह कमिश्नर की होगी

भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम गुरुवार शाम से लागू कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में गुरुवार को बताया कि आज का दिन मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। पुलिस कमिश्नरेट भोपाल और इंदौर में लागू करने का आज का विषय है। आज इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जो लोग शासकीय संपत्ति को नुक़सान पहुंचाते हैं, पत्थरबाजी करते हैं उनके ख़िलाफ़ गृह विभाग लगातार विधेयक लाने का काम कर रहा है। भोपाल-इंदौर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) स्तर के अधिकारी कमिश्नर होंगे। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसी सप्ताह के अंदर नए कमिश्नर भी पदस्थ हो जाएंगे। बता दें कि, भोपाल में 38 और इंदौर में 36 थाने पुलिस कमिश्नर के दायरे में आएंगे। कमिश्नर के अंडर में दो एसीपी (DIG लेवल) के बाद दोनों शहरों में आठ-आठ एसपी लेवल के अफसर भी रहेंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही दे दिया था संकेत

बता दें कि, मध्य प्रदेश के इन दो महानगरों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने का संकेत राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही दे चुके थे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए सिस्टम के ड्राफ्ट को गुरुवार सुबह मंजूरी दे दी थी। विधि विभाग अंतिम बार बारीकी से परीक्षण के बाद इसे फाइनल कर दिया। सिस्टम के अस्तित्व में आने के बाद अब पुलिस कमिश्नर व अन्य अफसरों की पोस्टिंग का आदेश भी जारी किया जाएगा। पिछले दिनों शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, “पुलिस अच्छा काम कर रही है, लेकिन शहरों में जनसंख्या बढ़ रही है। ऐसे में प्रशासन के सामने कानून व्यवस्था की नई समस्याएं आ रही हैं। उन समस्याओं से निपटने के लिए हमने तय किया है कि भोपाल और इंदौर में कमिश्नर सिस्टम लागू किया जाएगा।”

अब डीएम नहीं कमिश्नर के पास होगी पूरी जिम्मेदारी

कमिश्नर सिस्टम लागू होने से पहले तक इन दो महानगरों में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक (SP) में बंटी होती थी। जिलाधिकारी अरेस्ट वॉरंट और लाइसेंस जारी करते थे और SP अपराध के मामले में जांच और गिरफ्तारी के लिए निर्देशित करते थे। अब कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद पुलिसिंग और मजिस्ट्रियल पावर- दोनों की जिम्मेदारी पुलिस कमिश्रर के पास होगी। कमिश्नर सीधे राज्य सरकार को रिपोर्ट करेंगे ना कि जिला प्रशासन को। 

जानिए कैसा होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम का सेटअप

भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम के तहत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात किया जाएगा। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के दो पद, पुलिस उपायुक्त के 8 पद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के 10 पद, सहायक पुलिस आयुक्त के 33 पद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण में एक अफसर को तैनात किया जाएगा। इंदौर में पुलिस आयुक्त का एक पद, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के दो पद, पुलिस उपायुक्त 8, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त 12, सहायक पुलिस आयुक्त 30 और ग्रामीण क्षेत्र में एक पुलिस अधीक्षक तैनात किए जाएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement