Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. भोपाल में आयकर विभाग की रेड: जंगल में खड़ी कार में मिला 52 किलो सोना, 10 करोड़ कैश बरामद

भोपाल में आयकर विभाग की रेड: जंगल में खड़ी कार में मिला 52 किलो सोना, 10 करोड़ कैश बरामद

आयकर विभाग के साथ 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने छापा मारा। इस दौरान जंगल में खड़ी एक कार में 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये मिले हैं। एक अन्य मामले में भी 5 करोड़ तक की कैश और संपत्ति बरामद हुई थी। मध्य प्रदेश में आयकर विभाग दो दिनों से छापामारी कर रहा है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Shakti Singh Published : Dec 20, 2024 14:57 IST, Updated : Dec 20, 2024 18:35 IST
IT raid bhopal
Image Source : INDIA TV RTO प्लेट लगी कार में सोना और कैश मिला

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग की रेड में 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। भोपाल के पास मेंडोरी के जंगलों में खड़ी एक कार से सोना और कैश पकड़ा गया है। आयकर विभाग के साथ 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने छापा मारा और बड़ी मात्रा में काला धन पकड़ा है। जंगल में खड़ी जिस कार से सोना और पैसे बरामद हुए हैं, उस कार में नंबर प्लेट के ऊपर आरटीओ का टैग लगा हुआ था।

मध्य प्रदेश में दो दिन से लोकायुक्त और इंकम टैक्स की रेड चल रही है। इनकम टैक्स विभाग ने 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये भी बरामद किए हैं। दो दिन पहले आयकर विभाग ने भोपाल और इंदौर की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के 51 ठिकानों पर छापा  मारा था। टोयोटा की सफेद रंग की कार से सोना और कैश बरामद किया गया है। यह गाड़ी ग्वालियर की है और 2020 में खरीदी गई थी। 

परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के यहां मिले थे करोड़ों रुपये

लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के एक पूर्व आरक्षक के आवास से 2.85 करोड़ रुपये नकद समेत तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद की थी। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) वीरेंद्र सिंह ने बताया था कि यहां पॉश अरेरा कॉलोनी में पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की दो संपत्तियों पर सुबह छापा मारा गया। छापे में नकदी के अलावा 50 लाख रुपये का सोना और कुछ चांदी भी जब्त की गई। डीएसपी ने कहा था कि संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं और उनकी जांच की जा रही है। हालांकि, सौरभ शर्मा का पता नहीं चल पाया था।

सौरभ ने किए थे बड़े खुलासे

सूत्रों के अनुसार शर्मा ने करीब एक साल पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया था और आगे की जांच शुरू की थी। इसके बाद जंगल में एक कार में इतनी बड़ी राशि मिली है और कार में आरटीओ की प्लेट लगी थी। ऐसे में सौरभ शर्मा के गिरफ्तार होने पर बड़े खुलासे हो सकते हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail