Friday, March 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. भोपाल: पुलिस थाने से 200 मीटर दूरी रखी थीं 1 करोड़ की नशीली दवाएं, 9.30 लाख गोलियां और 5240 बोतल खांसी का सिरप बरामद

भोपाल: पुलिस थाने से 200 मीटर दूरी रखी थीं 1 करोड़ की नशीली दवाएं, 9.30 लाख गोलियां और 5240 बोतल खांसी का सिरप बरामद

भोपाल के हनुमानगंज पुलिस थाने से करीब 200 मीटर के फासले पर स्थित दवा बाजार में जैन के गोदाम से अल्प्राजोलम (एक नियंत्रित मादक पदार्थ) की 9.30 लाख गोलियां और खांसी के एक सिरप की 5,240 बोतलें बरामद की गईं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Feb 01, 2025 18:54 IST, Updated : Feb 01, 2025 18:54 IST
Drugs supplier
Image Source : X/@MOHDEPT आरोपियों के साथ पुलिसकर्मी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस थाने से महज 200 मीटर बने गोदाम से एक करोड़ की नशीली दवाएं पकड़ी गई हैं। खास बात यह है कि नशीली दवाओं को पकड़ने की कार्रवाई इंदौर पुलिस ने की है। इंदौर शहर की पुलिस ने भोपाल के एक थाने के पास स्थित गोदाम से अल्प्राजोलम की गोलियों और खांसी के सिरप की बड़ी खेप बरामद की है। नशीली दवाओं के साथ एक थोक कारोबारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 

अपराध निरोधक शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार त्रिपाठी ने संवाददाताओं को बताया कि दवाओं की आड़ में नशीले पदार्थों की अवैध खरीद-फरोख्त के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश जैन (47), अमन रावत (25) और अमर सिंह (25) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जैन भोपाल में दवाओं का थोक कारोबारी है, जबकि रावत सूबे की राजधानी में दवाओं की मार्केटिंग का काम करता है। 

एक करोड़ के करीब है कीमत

पुलिस अधिकारी राजेश त्रिपाठी के मुताबिक, भोपाल के हनुमानगंज पुलिस थाने से करीब 200 मीटर के फासले पर स्थित दवा बाजार में जैन के गोदाम से अल्प्राजोलम (एक नियंत्रित मादक पदार्थ) की 9.30 लाख गोलियां और खांसी के एक सिरप की 5,240 बोतलें बरामद की गईं। उन्होंने बताया, ‘‘नशेड़ियों को ये दवाएं उनकी मूल कीमत से कई गुना ज्यादा दाम पर बेची जाती हैं। भोपाल के गोदाम से बरामद दवाओं का मूल्य नशे के काले बाजार में एक करोड़ रुपये के आस-पास आंका गया है।’’ 

रीवा-सतना भेजते थे नशीली दवाएं

त्रिपाठी के अनुसार, पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि भोपाल से रीवा, सतना और प्रदेश के अन्य शहरों में दवाओं की आड़ में नशीले पदार्थों की अवैध आपूर्ति की जा रही थी। उन्होंने बताया कि स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement