भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के अवैध अतिक्रमण को लेकर भोपाल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। आरिफ मसूद पर आरोप है कि उसने भोपाल के बड़े तालाब से लगता हुआ लगभग 12000 वर्ग फीट का क्षेत्र अवैध रूप से कब्जाया हुआ था। आरोप है कि विधायक ने तालाब का कैचमेंट एरिया अपने कब्जे में किया हुआ था और उसके ऊपर कई अवैध निर्माण कर रखे थे। स्थानी प्रसाशन ने विधायक के बनाए कई अवैध निर्णाण ढा दिए हैं।
आरिफ मसूद वही विधायक हैं जिन्होंने हाल में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ भोपाल में एक रैली के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था। आरिफ के ऊपर धार्मिक भावनाओं को भड़काने को लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई है। स्थानीय प्रशासन जब विधायक के कथित अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचा तो वहां पर भारी संख्या में विधायक के समर्थक भी मौजूद थे, हालांकि प्रशासन ने पहले ही एहतियात के तौर पर पर्याप्त पुलिस बल लगाए हुए थे।
स्थानीय एसडीएम ने बताया कि विधायक आरिफ मसूद ने लगभग 12 हजार वर्ग फीड का एरिया कब्जाया हुआ था और उसके ऊपर अवैध निर्माण किया हुआ था जिसे अब नगर निगम के द्वारा तोड़ा जा रहा है। आरिफ मसूद के खानू गांव में बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में कॉलेज बनाया गया था। जिसे अब तोड़ने का काम किया जा रहा है।
आरोप है कि विधायक ने भोपालके बड़े तलाब के कैचमेंट एरिया में इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज भी बनाया हुआ है। लेकिन उस कॉलेज के ऊपर अभी स्टे है ऐसे में उसे नहीं गिराया गया है।