Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Bhopal Coronavirus: पुराने शहर के कई इलाकों में 2 दिन का कंप्लीट लॉकडाउन

Bhopal Coronavirus: पुराने शहर के कई इलाकों में 2 दिन का कंप्लीट लॉकडाउन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ओल्ड सिटी एरिया में आज रात 8 बजे से 24 जुलाई सुबह 6 बजे तक कंप्लीट लाकडाउन रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी छोड़कर बाकी सभी चीजों पर पूरी पाबंदी रहेगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 21, 2020 19:04 IST
 Bhopal Coronavirus: पुराने शहर के कई इलाकों में 2 दिन का कंप्लीट लॉकडाउन- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE  Bhopal Coronavirus: पुराने शहर के कई इलाकों में 2 दिन का कंप्लीट लॉकडाउन

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ओल्ड सिटी एरिया में आज रात 8 बजे से 24 जुलाई सुबह 6 बजे तक कंप्लीट लाकडाउन रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी छोड़कर बाकी सभी चीजों पर पूरी पाबंदी रहेगी। जानकारी के मुताबिक पुराने भोपाल के कोतवाली, मंगलवारा, हनुमानगंज, इतवारा, जुमेराती, काजीपुरा, कुम्हारपुरा, लखेरापुरा, खजांचीगली, लोहा बाजार, नूर महल रोड, इब्राहिमपुरा, चौक, जैन मंदिर, गूजरपुरा, सिलावट पुरा में कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। आपको बता दें कि भोपाल में अबतक कोरोना वायरस के 4363 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 138 लोगों की मौत हो चुकी है।

इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को कोरोना संक्रमण की समीक्षा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अब प्रदेश के अधिक संक्रमण वाले जिलों में सप्ताह में दो दिन लगातार पूर्ण लॉकडाउन (पूर्णबंदी) रहेगा। इसके दौरान आवश्यक सेवाएं छोड़कर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। पूर्णबंदी रविवार को रहेगी ही, दूसरा दिन शनिवार हो या सोमवार, यह जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के निर्णय अनुसार तय किया जाएगा। सभी जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संक्रमणमुक्त जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में राज्य एवं केंद्र सरकार के सभी कार्यालय 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे, अधिकारी शत-प्रतिशत आएंगे। निजी कार्यालय एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान भी 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता में संचालित होंगे। निजी दफ्तर तथा व्यापारिक संस्थानों में कोई कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसे सात दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।

समीक्षा में बताया गया कि प्रदेश के 53 गांवों में कोरोना संक्रमण था, जिनमें से अब 17 गांवों में संक्रमण बचा है। मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि गांवों में विशेष सावधानी रखी जाए, जिससे संक्रमण आगे न बढ़े। (इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement