भोपाल: मध्य प्रदेश अभी हाल में ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। दरअसल, एक ऐसा शख्स विधायक बन गया जिसने न तो होर्डिंग लगाई और न ही पोस्टर बैनर से अपना प्रचार किया। चुनाव प्रचार के लिए जनता से चंदा लिया और जनता के बीच जाकर अपना प्रचार किया। जी हां हम बात कर रहे हैं भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक कमलेश्वर डोडियार की। आदिवासी समाज से आने वाले कमलेश्वर डोडियार गरीब परिवार से आते हैं।
400 किमी बाइक चलाकर भोपाल पहुंचे
मिली जानकारी के अनुसार, भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक कमलेश्वर डोडियार 400 किमी बाइक चलाकर भोपाल पहुंचे हैं। वे विधानसभा की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए ठंड 400 किलोमीटर बाइक चलाकर गुरुवार को विधानसभा पहुंचे। इंडिया टीवी से बात करते हुए रतलाम जिले की आदिवासी बाहुल्य सैलाना सीट से जीते कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि वो बेहद गरीब परिवार से आते हैं। उनकी मां मजदूरी का काम करती हैं।
वीडियो देखें
बराक ओबामा से प्रभावित होकर लड़ा चुनाव
कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से प्रभावित होकर विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज की। उन्होंने कहा कि वे अपने साले के साथ बाइक से भोपाल आए हैं। कमलेश्वर ने कहा कि बीजेपी बीजेपी सरकार में शामिल होना चाहते हैं। उनकी इच्छा है कि शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री बनें।