Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. बालाघाट: क्रिप्टोकरेंसी बनी मौत की वजह, पैसा 10 गुना कराने के लालच में जान भी गंवाई

बालाघाट: क्रिप्टोकरेंसी बनी मौत की वजह, पैसा 10 गुना कराने के लालच में जान भी गंवाई

आरोपी लड़के की उम्र 18 साल है, जिसने तीन लाख रुपये में सुपारी देकर हत्या कराई। इस मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, दो अन्य आरोपी फरार हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 02, 2025 20:37 IST, Updated : Jan 02, 2025 20:37 IST
Murder
Image Source : INDIA TV क्रिप्टोकरेंसी के चक्कर में युवक की हत्या

मध्य प्रदेश के बालाघाट में किप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के चक्कर में एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी। पीड़ित ने एक लड़के की बातों में आकर क्रिप्टोकरेंसी में पैसे लगाए थे और उसे 10 गुना पैसे वापस करने का लालच दिया गया था। हालांकि, जब पीड़ित ने पैसे मांगे तो आरोपी लड़के ने तीन लाख रुपये में सुपारी देकर उसकी हत्या करा दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

बालाघाट की भरवेली पुलिस ने इस अंधेकत्ल का खुलासा करने के लिए काफी मेहनत की, लेकिन क्रिप्टोपरेंसी और पैसे 10 गुना करने वाली बात सामने आई तो पूरी घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया है कि 18 साल के लड़के ने कैसे पूरी वारदात को अंजाम दिया।

29 दिसंबर को मिली थी लाश

भरवेली पुलिस ने थाना क्षेत्र के खुटिया व भानपुर के जंगल में पहाड़ी किनारे से 29 दिसंबर को जायलो कार में युवक दयानंद नगपुरे उम्र 22 वर्ष की लाश बरामद की थी। युवक 26 दिसंबर से लापता था। जिसकी पीएम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। आरोपियों ने उसके मोबाईल को गायब कर दिया था। पुलिस ने विवेचना के लिये 7 टीम का गठन किया और टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। विवेचना में ज्ञात हुआ कि मृतक दयानंद नगपुरे ऑललाईन ट्रेडिंग करता था। इसी आधार पर पता चला कि उसने भार्गव सिहोरे नाम के व्यक्ति को क्रिप्टों करेंसी निवेश करने के लिए पैसे दिए थे और बाद में उसे 10 गुना पैसे मिलने वाले थे।

पैसे न लौटाने पड़ें, इसलिए कराई हत्या

भार्व सिहोरे भी दयानंद नगपुरे के गांव का रहने वाला है और उसकी उम्र महज 18 साल है। इसके बावजूद उसने पैसे 10 गुना करने का लालच दिया और दयानंद से पैसे ले लिए। समय आने पर दयानंद ने पैसे मांगे, लेकिन भार्गव के पास दयानंद को लौटाने के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में उसने दयानंद की हत्या की योजना महीने भर पहले बनायी ताकि उसे क्रिप्टो करेंसी वाले पैसे न देने पड़ें। आरोपी भार्गव ने लाख रूपये में हत्या की सुपारी दे दी।

खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम

दयानंद अपनी जायलो कार से पहुंचा तो आरोपियों ने उसे घटना स्थल ले जाकर तार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गये। पुलिस ने विवेचना में घटना के मास्टरमाइंड भार्गव सिहोरे के साथ ही सुपारी लेकर हत्या करने वाले तीन आरोपी निलेश सुलाखे, शंकर नगपुरे, कृष्णा रनगिरे को गिरफ्तार किया। मामले में दो आरोपी फरार हैं। एसपी ने हत्या का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रूपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

(बालाघाट से शौकत बिसाने की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement