Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. VIDEO: कब से शुरू हो रही हिन्दू जगाओ यात्रा, कहां होगी खत्म, क्या है इसका मकसद? धीरेंद्र शास्त्री ने दी पूरी जानकारी

VIDEO: कब से शुरू हो रही हिन्दू जगाओ यात्रा, कहां होगी खत्म, क्या है इसका मकसद? धीरेंद्र शास्त्री ने दी पूरी जानकारी

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इसी महीने शुरू होने वाली 'हिन्दू जगाओ यात्रा' को लेकर अपना पूरा मकसद बताया है। साथ ही उन्होंने कुंभ मेले में मुस्लिमों की एंट्री बैन किए जाने पर अपना रुख सामने रखा है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Nov 15, 2024 16:34 IST, Updated : Nov 15, 2024 16:41 IST
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री
Image Source : INDIA TV बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि 21 से 29 नवंबर तक हिन्दू जगाओ यात्रा निकाली जाएगी। ये यात्रा बागेश्वर धाम से राम राजा सरकार ओरछा तक निकाली जाएगी। इस यात्रा के माध्यम से जात-पात के भेद को खत्म करने और कट्टर हिन्दू बनाने का प्रयास किया जाएगा। 

सीएम योगी ने महात्मा होने के नाते दिया नारा

बंटोगे तो कटोगे के बयान पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, 'हम भारतीयों को बटना नहीं है। हमने किसी राजनेता की बयान पर कोई जवाब नहीं दिया है, क्योंकि वह हमारा रास्ता नहीं है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने महात्मा होने के नाते ये नारा दिया है। हम भारतीय बंटेगे तो चीन वाले हमको काटेंगे। पाकिस्तान वाले हमको काटेंगे। हम लोगों को विदेशी ताकते कटेंगे। इसलिए भारत के प्रधानमंत्री ने कहा कि एक रहेंगे सेफ रहेंगे।'

घुसपैठिए अपनी जनसंख्या बढ़ा रहे

घुसपैठियों के मुद्दे पर बागेश्वर धाम ने कहा, 'देश में बहुत प्राइवेट तरीके से षड्यंत्र चल रहा है। जिन्हें वंदे मातरम बोलने से दिक्कत है, जिन्हें राष्ट्रगान गाने से दिक्कत है, जिन्हें गजवा-ए-हिंद चाहिए। वह अपनी संख्या बढ़ा रहे हैं। कुछ बच्चे भी ज्यादा पैदा करते हैं और विदेशों में भी उनके रहने वाले इष्ट मित्र बांग्लादेश रोहिंग्या उनको बुला बुलाकर वोट बैंक बढ़ा रहे हैं। इसलिए भारत की सरकार को हमको और आपको जागना पड़ेगा।' 

हमरे अंगने में तुम्हारा क्या काम?

कुंभ में दूसरे धर्म के लोगों की दुकान लगाने पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'हमारे अंगने में तुम्हारा क्या काम है? जब हमें मक्का मदीना में नहीं जाने दिया जाता है तो दूसरे धर्म के लोगों को कुंभ में क्यों आना है? आप इतने ही उदारवादी हो तो मक्का मदीना में हमारी दुकान लगवा दो।

संगम में मुस्लिम जाकर क्या करेगा?

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'हमारे भारत में इतने गरीब हैं आपकी मजारों के सामने हमारे गरीबों की दुकान नहीं लगती तो मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है? आपको त्रिवेणी का ज्ञान नहीं संगम का ज्ञान नहीं कथा का पता नहीं संतों की मांग का पता नहीं है। खालसा क्या होती है? वह भी पता नहीं है। संतों की महिमा का आपको पता नहीं है। पंथ क्या होते हैं? आपको पता नहीं तो आप फिर वहां जाकर क्या करोगे? 

देश में कट्टर हिंदुओं की कमी

कृष्ण जन्म स्थली के मुद्दे पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'इस देश में कट्टर हिन्दुओं की कमी है। पहले हमें कट्टर हिन्दू बनाना है फिर सभी मंदिर हमारे हो ही जाएंगे। भगवाधारियों के द्वारा राजनीति करने पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, बलात्कारी, दुराचारी, भ्रष्टाचारी, राजनीति करे तो किसी को समस्या नहीं है, लेकिन भगवाधारी राजनीति करे तो लोगों को क्या समस्या होती है? 

जात-पात और भेदभाव को जड़ से मिटाना है

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'जात पात की करो विदाई। हम सब हिंदू भाई-भाई हैं। जात-पात और भेदभाव जड़ से हमें मिटाना है। हमें भारत भाव बनाना है। इसी विषय को लेकर हिंदुस्तान में रहने वाले लोगों को हिंदुस्तानी होने का गर्व हो। जात-पात, ऊंच-नीच और भेदभाव और गांव में यह भेदभाव बहुत है।'

पूरी दुनिया में एक ऐसा देश नहीं जो हिंदुओं के लिए हो

शास्त्री ने कहा, 'गांव में अंधविश्वास बहुत है। एक जन जागृति संकल्प को लेकर हमने विचार किया है। हम सबसे मिल पाए लेकिन हम पिछड़े और पिछड़े लोगों से नहीं मिल पाते हैं जो भी लड़ाई होती है ब्राह्मण क्षत्रिय वेश्याओं से होती है कोई भी हिंदुस्तानी से लड़ाई नहीं होती है ना कोई हिंदू बनने को तैयार है ना हिंदुस्तानी बनने को तैयार है। इस्लाम धर्म के लोग अपनी जनसंख्या इतनी तेजी से बढ़ा रहे हैं। वह लोग 6% से 22% आ गए हैं। धीरे-धीरे हम भारत में अल्पसंख्यक होंगे। लगभग 65 देश इस्लाम के हैं। 95 देश ईसाइयों के हैं। पूरी दुनिया में एक ऐसा देश नहीं है जो हिंदुओं के लिए हो।'

160 किलोमीटर की है ये यात्रा

शास्त्री ने कहा, 'सूरीनाम, कंबोडिया, इंडोनेशिया, नेपाल, मॉरीशस इन देशों में रहने वाले हिंदुओं पर वहां की सरकार अत्याचार करती है। जैसे कनाडा में कर रही है। उन्हें भगा दिया जाता है तो हिंदुओं के लिए एक भी जगह नहीं है, जहां पर सुरक्षित है। इस बात को लेकर अब हमने ठाना है कि 21 नवंबर से हम 29 नवंबर तक हिंदुओं को जगाने के लिए 160 किलोमीटर की राम राजा ओरछा तक की बागेश्वर धाम से लेकर पद यात्रा करेंगे। पिछड़े और पिछड़े लोगों को गले लगाएंगे।'

पाकिस्तान भिखमंगा देश- शास्त्री

बीसीसीआई के द्वारा इंडिया टीम के खिलाड़ियों के पाकिस्तान न जाने पर शास्त्री ने कहा, 'पाकिस्तान भिखमंगा देश है। चाइना के टुकड़ों पर पल रहा है। पहले पाकिस्तान को भारत के शरण में आना होगा। हमारा विश्वास जीतना होगा, तब हम इस विषय में सोचेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail