छतरपुर (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के करीब स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। अपने भाई के कट्टा लहराने वाले वीडियो पर धीरेंद्र शास्त्री का बयान आया है। उन्होंने कहा कि जो जैसे करेगा उसके साथ वैसा होगा और वो न्याय के साथ खड़े हैं। आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालीग्राम गर्ग ने एक शादी समारोह में घुसकर कट्टा लहराया था इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शादी में घुसकर गाली गलौज करने का भी आरोप है। इस मामल में SC/ST एक्ट के तहत शालीग्राम पर केस भी दर्ज हुआ है।
शादी में घुसकर हंगामा किया, धमकाया भी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों गढ़ा गांव में एक अहिरवार परिवार की बेटी की शादी थी, यह परिवार पहले बागेश्वर धाम में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में विवाह करना चाहता था और इसके लिए आवेदन भी दिया था, मगर बाद में फैसला बदल दिया। यह बात धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम को रास नहीं आई और उन्होंने शादी समारोह में पहुंचकर हंगामा किया, साथ ही धमकाया भी।
यह भी पढ़ें-
- पहले हिंदू राष्ट्र, रामचरित मानस ग्रंथ और अब घर वापसी अभियान...बाबा बागेश्वर बन रहे हिंदुत्व के नए 'पोस्टर बॉय'
- बागेश्वर धाम का नजदीकी स्टेशन कौनसा है? यहां दर्शन के लिए कैसे पहुंचा जा सकता है, जानिए पूरी डिटेल्स
शालीग्राम गर्ग ने लहराया था कट्टा
बताया गया है कि गढ़ा गांव के ही एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरों के साथ एक पोस्ट लिखी थी जिसमें धीरेन्द्र शास्त्री का भाई शालिग्राम नजर आ रहा था। उसके हाथ में कट्टा भी नजर आ रहा है और वह धमका भी रहा है, इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वीडियो के वायरल होने से एक दिन पहले बाबा बागेश्वर अपनी कथा के दौरान बोल रहे थे। यहां उन्होंने इशारों में बहुत कुछ कहा। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उन्हें हर मामले की जानकारी नहीं होती है और जरूरी नहीं है कि हर विषय उनसे जोड़कर देखा जाए।