Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. PM मोदी की मां के नाम पर होगा एक वार्ड, बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल के शिलान्यास के दौरान बड़ा ऐलान

PM मोदी की मां के नाम पर होगा एक वार्ड, बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल के शिलान्यास के दौरान बड़ा ऐलान

बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया। इस दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऐलान किया कि इस कैंसर अस्पताल के एक वार्ड का नाम पीएम मोदी की मां के नाम पर होगा।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 23, 2025 17:35 IST, Updated : Feb 23, 2025 17:35 IST
पीएम मोदी ने कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास
Image Source : PTI पीएम मोदी ने कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर की आधारशिला रखी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया। इस दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऐलान किया कि इस कैंसर अस्पताल के एक वार्ड का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के नाम पर होगा।

शिलान्यास से पहले पीएम पहुंचे बालाजी मंदिर

अस्पताल के शिलान्यास से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में स्थित बालाजी के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मां से भी मुलाकात की। इस मौके पर पंडित शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में रेखांकित किया। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गढ़ा गांव में प्रधानमंत्री के आने को बड़ी उपलब्धि बताया और उम्मीद जताई कि इस क्षेत्र की स्थिति तेजी से बदलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बढ़ती शक्ति का भी जिक्र किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसे नेता हैं जो न केवल जवानों का ध्यान रखते हैं, बल्कि किसानों की स्थिति को भी सुधारने का काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व और उम्मीदें

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय स्थिति का भी जिक्र किया और बताया कि यूक्रेन, रूस, और अमेरिका जैसे देशों के प्रमुखों से भी पीएम मोदी की बातचीत होती है। इस दौरान बाबा बागेश्वर ने प्रधानमंत्री मोदी और अपनी मां के बीच हुए संवाद का भी जिक्र किया। साथ ही कहा कि प्रस्तावित अस्पताल में एक वार्ड प्रधानमंत्री मोदी की माता जी के नाम पर स्थापित किया जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा अस्पताल का शिलान्यास किए जाने के बाद प्रस्तावित अस्पताल की रूपरेखा का भी एक वीडियो के जरिए प्रदर्शन किया गया।

218 करोड़ की लागत से बनेगा अस्पताल

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शिलान्यास किए गए इस कैंसर अस्पताल का निर्माण 218 करोड़ रुपये की लागत से होगा। इसके लिए 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है और अस्पताल का निर्माण 36 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अस्पताल के पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से गरीब कैंसर रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

Delhi-NCR के बाद अब भारत के इस राज्य की कांपी धरती, जानें कितनी मापी गई तीव्रता

चुनाव के बाद दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से, उससे पहले CM रेखा गुप्ता ने की बड़ी घोषणाएं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement