Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 'द केरल स्टोरी' पर सामने आया बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान, कहा- हमारी बहनों को...

'द केरल स्टोरी' पर सामने आया बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान, कहा- हमारी बहनों को...

द केरल स्टोरी फिल्म पर बाबा बागेश्वर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि इस फिल्म में वही दिखाया गया है, जो हुआ है। इस फिल्म से हमारी बहनों को जाग जाना चाहिए।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Rituraj Tripathi Published : May 21, 2023 6:31 IST, Updated : May 21, 2023 6:31 IST
Dhirendra Krishna Shastri
Image Source : FILE धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

सागर: बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। हालही में वह अपने बिहार कार्यक्रम की वजह से सुर्खियों में थे। फिलहाल वह मध्यप्रदेश वापस आ गए हैं और सागर जिले में अगले 3 दिनों तक वह हनुमंत कथा का कार्यक्रम करेंगे।

द केरल स्टोरी पर बाबा ने कही ये बात 

द केरल स्टोरी फिल्म पर बाबा बागेश्वर ने कहा, 'ये एक सत्य घटना पर आधारित स्टोरी है। यह देश की वर्तमान परिस्थिति है और हम सब हिंदू सोए हुए हैं। लोग समझ नहीं पा रहे हैं और मुझे कहते हैं कि आप भड़काऊ बयान देते हैं। हमारी बातें भड़काऊ नहीं हैं बल्कि हिंदुओं को जगाने के लिए हैं।'

बाबा बागेश्वर ने कहा, 'जो हुआ है, वही इस फिल्म में दिखाया गया है। सभी हिंदुओं का यह दुर्भाग्य है कि जब तक भारत के प्रत्येक मंदिर हिंदुओं को शिक्षा नहीं देंगे कि सनातन क्या है? हिंदू क्या है? तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।'

बाबा ने ज्ञानवीर कॉलेज कंपाउंड में हो रही प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को बताया कि इस फिल्म से समझ जाना चाहिए कि हमको जगना है, हमारी बहनों को तो खासकर यह जान लेना चाहिए।

बाबा बागेश्वर ने कहा, 'गीता में भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को शिक्षा देते हैं कि दूसरे धर्म का विचार करने से अपने धर्म में मरना ठीक है। इसलिए दूसरे मजहब और पंथ के व्यक्ति पर इतना ही भरोसा करना चाहिए, जितना समुद्र में डाले हुए सिक्के पर हम भरोसा करते हैं।'

ये भी पढ़ें: 

रूस की सेना का बड़ा दावा, 'कर लिया बखमुत शहर पर कब्जा', यूक्रेन ने दिया ये जवाब

कोलकाता: 'नोटबंदी' से कुछ नहीं होगा, अब 'वोटबंदी' का समय है, अभिषेक बनर्जी ने कह दी बड़ी बात-VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement