Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मौलाना शहाबुद्दीन को बाबा बागेश्वर का जवाब, बोले- 'उससे कह देना बुंदेलखंड में ना फंस जाए'

मौलाना शहाबुद्दीन को बाबा बागेश्वर का जवाब, बोले- 'उससे कह देना बुंदेलखंड में ना फंस जाए'

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा सांप्रदायक होगी, इसके चलते दंगे हो सकते हैं। इस वजह से इस यात्रा पर रोक लगाई जानी चाहिए। इसके जवाब में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि देश को एक करना सांप्रदायिकता नहीं है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Shakti Singh Published on: November 21, 2024 19:21 IST
Dhirendra shashtri and Maulana Shahabuddin- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV धीरेंद्र शास्त्री और मौलाना शहाबुद्दीन

बागेश्वर धाम के 'पीठाधीश्वर' पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को करारा जवाब दिया है। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा सांप्रदायिक होगी। इसकी वजह से दंगे हो सकते हैं। इसलिए इस यात्रा को रोका जाना चाहिए। हालांकि, धीरेंद्र शास्त्री ने पलटवार करते हुए पूछा है कि देश को एक करना कौन सी सांप्रदायिकता है? इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा 'उससे कह देना बुंदेलखंड में ना फंस जाए।'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया के बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा "बिल्कुल नहीं, हिंदुस्तान को हिंदुस्तान बनाएंगे। भारतीय होने के नाते गुमान करेंगे, गर्व करेंगे, यह देख रहे हो? क्या बड़ा, क्या छोटा, सब एक लाइन में चल रहे।" यतींद्र सिद्धारमैया ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के विचार की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि अगर भारत हिंदू राष्ट्र बना तो भारत का हाल भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसा हो जाएगा।

क्या है मौलाना शहाबुद्दीन का मामला?

धीरेंद्र शास्त्री 160 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकालने जा रहे हैं। इसका ऐलान वह काफी पहले ही कर चुके हैं और अब यात्रा का समय नजदीक आ गया है। ऐसे में मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री हमेशा मुस्लिमों के खिलाफ बयानबाजी करते हैं। उनकी यात्रा सांप्रदायिक होगी। ऐसे में दंगे भड़कने का डर है। इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा "बेफिजूल की बातें हैं, उल्लू है। किस बात की सांप्रदायिकता, देश को एक करना कौन सी सांप्रदायिकता है ? हिंदुओं की एक करना, सड़कों पर लाना, कौन सी सांप्रदायिकता है ? यह लोग जब सड़कों पर आते हैं, तब कोई नहीं कहता। यह लोग जब हिंदुओं को काटते हैं, तब कोई नहीं कहता। जब जब राम यात्रा पर पत्थर बाजी करते हैं, तब कोई कुछ नहीं कहता, तब सांप्रदायिक नहीं होता ? और यह कहते हैं 15 मिनट के लिए टाइम दे दो। इनके ही एक मियां हैं, वो 15 मिनट की बात कहते हैं, तब सांप्रदायिकता नहीं होती ? ठठरी का बरा है, इस तरफ बुंदेलखंड में फंस ना जाए, उससे कह देना बुंदेलखंड में ना फंस जाए।"

क्या था मौलाना का बयान?

मौलाना शहाबुद्दीन ने बरेली में कहा था कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री हमेशा मुसलमानों के खिलाफ बोलते हैं और धमकी देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने आशंका जताई थी कि कहीं उनकी यात्रा के दौरान दंगे फसाद न हो जाएं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 100 से ज्यादा मुसलमानों को हिंदू बनाया है। उन्होंने कहा "वह (धीरेंद्र शास्त्री) विवादित व्यक्ति हैं। इसलिए उनकी यात्रा पर रोक लगन चाहिए। हमारा देश कभी मुस्लिम राष्ट्र या हिंदू राष्ट्र नहीं हो सकता है। इसलिए जिन इलाकों से उनकी यात्रा निकले, वहां सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था होनी चाहिए और इससे बेहतर यात्रा पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।" 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement