Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. बाबा बागेश्वर ने फिर दिया बड़ा बयान, बोले- वक्फ बोर्ड मिटेगा या सनातन बोर्ड बनेगा, यह तय है

बाबा बागेश्वर ने फिर दिया बड़ा बयान, बोले- वक्फ बोर्ड मिटेगा या सनातन बोर्ड बनेगा, यह तय है

बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि या तो देश से वक्फ बोर्ड मिटेगा या फिर सनातन बोर्ड बनेगा और यह तय है। उन्होंने इस दौरान कहा कि अपने बच्चों को रामायण और गीता का पाठ कराएं और हिंदुओं के खिलाफ लव जिहाद करने वालों को देश से बाहर निकलवाएं।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Avinash Rai Published : Nov 22, 2024 12:30 IST, Updated : Nov 22, 2024 12:30 IST
Baba Bageshwar again made a big statement said Waqf Board will be abolished or Sanatan Board will be
Image Source : FILE PHOTO बाबा बागेश्वर ने फिर दिया बड़ा बयान

बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों और अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इस बीच बाबा बागेश्वर ने मस्जिद में राष्ट्रगान का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं 100 करोड़ वाले हिंदुओं के देश में कम से कम एक करोड़ हिंदू सड़कों पर हों। अभी हिंदू पूरा जगा नहीं है। कई लोगों के पेट में इससे दर्द हो रहा है। कुछ लोगों को लग रहा है कि कुछ और चल रहा है, जबकि हम उनकी हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। जब उनको यह लगेगा कि हम उनके हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ अपनी कला, अपनी संस्कृति, हिंदुत्व, प्राचीन पद्धति के लिए लड़ रहे हैं। तभी हिंदुओ को समझ आएगा और हिंदुओं की देश में नई क्रांति आएगी।' उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को वैदिक शिक्षा, देवी, गीता, रामायण के प्रथि जागरूक करें। अपने बच्चों के दिमाग में विचार दें, किताब दें, गीता और रामायण देकर बच्चों को महान बनाएं और हिंदुओं के खिलाफ लव जिहाद करने वालों को देश निकाला करवाएं। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड या तो मिटेगा या फिर सनातन बोर्ड बनेगा और यह तय है।

बाबा बागेश्वर बोले- भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना होगा

उन्होंने कहा कि नेपाल के लोग कह रहे हैं कि भारत के लोग नहीं समझ रहे हैं। हमले पहले भारत में हिंदू राष्ट्र बनाना होगा। भारत को जगाने का भारत के हिंदुओं को उनका गौरव बताने का उनका मान-सम्मान बताने का उद्देश्य इस देश के हिंदुओं में उर्जा भरने का है। अपनी संस्कृति के प्रति अधिकारी पूर्वक लड़ने के लिए वह तैयार रहें, उनके पास सत्य विचार हो, उनके पास एकता और संगठन हो। बाबा को पदयात्रा बंद करने को लेकर धमकी दी जा रही है। जब इनका जलसा निकलता है तब तो हम धमकी नहीं देते हैं। इनके जब ताजिए निकलते हैं तो हम ज्ञान नहीं देते हैं। हम हिंदुओं की बात कर रहे हैं, तो तुम क्यों ज्ञान दे रहे हो। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू सड़कों पर नहीं निकलेगा तो भारत पाकिस्तान बन जाएगा। भारत गजवा-ए-हिंद  बन जाएगा, इस्लामी राष्ट्र बन जाएगा। इसलिए हम लोगों को निकाल रहे हैं, इस देश को हम गजवा ए हिंद नहीं बनने देंगे।

बाबा बागेश्वर बोले- वक्फ मिटेगा या सनातन बोर्ड बनेगा

उन्होंने आगे कहा कि मस्जिद में राष्ट्रगान क्यों नहीं होना चाहिए। राष्ट्रगान से अगर तुम्हें प्यार नहीं है तो तुम इस देश में खाते क्यों हो। इस देश में तुम्हें रहने का अधिकार नहीं है। जिस देश से प्यार नहीं उसे देश में रहने का अधिकार नहीं। भारत माता हैं, मन हैं, यहां कंकड़-कंकड़ में राम हैं, राम का रंग हैं, राम की उमंग हैं। हम तो चाहते हैं, भारत के हर मंदिर में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान चले, मस्जिद , चर्चा या गुरुद्वारा हो हर जगह राष्ट्रगान चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि टी राजा कहते हैं जो हिंदुओं पर उंगली उठेगी, उसका काम तमाम हो जाएगा। सही कह रहे हैं वह। छेड़ोगे तो छोड़ेगे नहीं। यह नारा तो हमने भी दिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड या तो मिटेगा या सनातन बोर्ड बनेगा यह तय है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement