Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. इंदौर: संदिग्ध हालात में मिला ASI का शव, पुलिस ने जहरीली शराब से मौत की खबरें खारिज कीं

इंदौर: संदिग्ध हालात में मिला ASI का शव, पुलिस ने जहरीली शराब से मौत की खबरें खारिज कीं

इंदौर में पुलिस का एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) मंगलवार को अपने घर में संदिग्ध हालात में मृत पाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हीरा नगर थाने में तैनात एएसआई अजय सिंह कुशवाह (48) मंगलवार सुबह अपने घर में मृत पाए गए।

Written by: Bhasha
Published on: August 10, 2021 20:09 IST
इंदौर: संदिग्ध हालात में मिला ASI का शव, पुलिस ने जहरीली शराब से मौत की खबरें खारिज कीं- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA इंदौर: संदिग्ध हालात में मिला ASI का शव, पुलिस ने जहरीली शराब से मौत की खबरें खारिज कीं

इंदौर (मध्य प्रदेश): इंदौर में पुलिस का एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) मंगलवार को अपने घर में संदिग्ध हालात में मृत पाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हीरा नगर थाने में तैनात एएसआई अजय सिंह कुशवाह (48) मंगलवार सुबह अपने घर में मृत पाए गए। उन्होंने बताया कि कुशवाह सोमवार रात अपने घर में सोए थे। लेकिन परिजनों ने मंगलवार सुबह जब उन्हें जगाया, तो उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई और बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

अधिकारियों ने बताया कि कुशवाह की मृत्यु का कारण पता लगाने के लिए उनके शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। इस बीच, सोशल मीडिया की कुछ खबरों में दावा किया गया है कि कुशवाह शराब पीने के आदी थे और इस बात का संदेह है कि उनकी मौत जहरीली शराब के सेवन से हुई। 

उधर, पुलिस की ओर से बयान जारी कर इन खबरों का खंडन किया गया है। बयान में कहा गया, "कुशवाह का निधन संभवत: दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। जहरीली शराब से उनकी मृत्यु के संबंध में भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है।" 

गौरतलब है कि पिछले 20 दिन के दौरान इंदौर में पांच लोग मेथेनॉल युक्त जहरीली शराब पीने से दम तोड़ चुके हैं। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement