भोपाल: मध्य प्रदेश का मौसम भले ही अभी गर्म न हो लेकिन सियासी पारा आसमान पर है। वजह है असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम कि मध्य प्रदेश में एंट्री। दरअसल मध्य प्रदेश में जल्दी नगरीय निकाय के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में एआईएमआईएम ने राजधानी भोपाल के साथ इंदौर और दूसरे शहरों में भी अपने ऑफिस खोल कर मेंबरशिप ड्राइव शुरू कर दी है। गुजरात के नगरीय निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को मिली सफलता ने खासा उत्साहित कर दिया है। यही वजह है कि अब असदुद्दीन ओवैसी ने भोपाल के जरिए मध्य प्रदेश फतह की तैयारी शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव में पार्टी को उतारने के लिए राजधानी भोपाल में कार्यालय भी खुल गया है।
दरअसल बीते महीने नगर निगम चुनाव के जरिए गुजरात में एंट्री करने वाली असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अहमदाबाद, गोधरा और मोडासा में भी एंट्री मार ली। ऐसे में मध्य प्रदेश में 15 सालों बाद सत्ता में आई कांग्रेस के 15 महीनों में गिर जाने से एआईएमआईएम को लगता है कि मुसलमानों का कांग्रेस को दिया गया वोट बेकार गया। कांग्रेस ने हमेशा से तुष्टीकरण की राजनीति की है, मुसलमानों को वोट बैंक समझा है इसलिए वह मध्य प्रदेश में राजनीति में आए हैं।
ओवैसी की पार्टी बीते साल नवंबर में राज्य निर्वाचन आयोग में अपना पंजीयन करवाया था। साथ ही राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के तमाम मुस्लिम बहुल इलाकों में सर्वेक्षण किया था, संभावनाएं तलाशी थी उन शहरों की जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है। अब पार्टी की कोशिश है ऐसे इलाकों में जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है वहां नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवार उतारें, जीत हासिल हो तब विधानसभा चुनाव की तैयारी की जाए।
वहीं बीजेपी मानती है कि ओवैसी की पार्टी कांग्रेस की देन है, अलगाववादी पार्टियों के लिए मध्य प्रदेश में जगह नहीं इसलिए ओवैसी हैदराबाद में ही रहे तो ठीक रहेगा। मध्य प्रदेश को बीजेपी का गढ़ और आरएसएस की लैबोरेट्री कहा जाता है ऐसे में ओवैसी की पार्टी की एंट्री से सियासत गरमाना तय थी। बीजेपी जहां ओवैसी की पार्टी को कांग्रेस की देन बता रही है तो कांग्रेस मानती है कि ओवैसी की पार्टी बीजेपी की बी टीम है और वोट कटवा साबित होगी।
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल