Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. ग्वालियर में बोले अरविंद केजरीवाल- AAP को एक मौका दोगे तो मामा को भूल जाओगे

ग्वालियर में बोले अरविंद केजरीवाल- AAP को एक मौका दोगे तो मामा को भूल जाओगे

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मेला ग्राउंड में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली और पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को मौका दिया, उसी तरह आप लोग भी आम आमदी पार्टी को मौका दोगे तो आप मामा को भूल जाओगे।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Jul 01, 2023 18:20 IST, Updated : Jul 01, 2023 18:20 IST
arvind kejriwal
Image Source : TWITTER ग्वालियर में मेला ग्राउंड में अरविंद केजरीवाल ने रैली को किया संबोधित

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राज्य में नेताओं के दौरे और रैलियां बढ़ते चले जा रहे हैं। आज मध्य प्रदेश के ग्वालियार में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। आज ग्वालियर में केजरीवाल ने कहा कि इस राज्य के लोग काफी ईमानदार और मेहनती हैं। लेकिन, नेताओं ने भ्रष्टाचार करते हुए राज्य का नाम बदनाम कर दिया।

पीएम मोदी पर जमकर बरसे केजरीवाल

ग्वालियर में मेला ग्राउंड में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में इतनी महंगाई बढ़ा दी है। लेकिन अगर मैंने लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कुछ किया है, तो मैंने क्या गलत किया है? आज हर तरफ महंगाई है। लोगों की वेतन तो नहीं बढ़ी लेकिन दूध, सब्जी, आटा, चावल और बाकी सभी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। ये कीमतें इसलिए बढ़ी हैं क्योंकि सरकार लोगों को लूट रही है। दिल्ली को भी पहले कॉम्नवेल्थ घोटाला और सीएनजी घोटाले के रूप में जाना जाता था, लेकिन जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से लोग दिल्ली के स्कूलों, मोहल्ला क्लिनिक, मुफ्त बिजली की बात करते हैं।

मुझसे मोदी जी नाराज रहते हैं- केजरीवाल
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मुझसे मोदी जी नाराज रहते हैं क्योंकि मैंने दिल्ली के लोगों को सात मुफ्त की रेवड़ियां बांटी है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने बिजली मुफ्त कर दी, शानदार स्कूल बनाए, सबका इलाज मुफ्त कर दिया, हमनें दिल्ली में सबका पानी मुफ्त कर दिया, बसों के अंदर महिलाओं का सफर फ्री कर दिया, हर घर के बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा करवा रहे। इसके अलावा हमनें 12 लाख युवाओं को रोजगार भी दिया है।

"...तो मामा को भूल जाओगे"ग्वालियर में मध्य प्रदेश का चुनावी शंखनाद करते हुए अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि जिस तरह से दिल्ली और पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को मौका दिया, उसी तरह आप लोग भी आम आमदी पार्टी को मौका दोगे तो आप मामा और उनके चेले चपाटों को भूल जाओगे।

ये भी पढ़ें-

यूनिफॉर्म सिविल कोड के सपोर्ट में कांग्रेस? हिमाचल सरकार के मंत्री बोले- जब बिल आएगा तो करेंगे समर्थन 

बिहार: रोहतास की सोन नदी में फंसे 28 ट्रक, निकालने के लिए 40 घंटे से चल रही कवायद भी फेल; VIDEO
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement