Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. गोडसे 'भक्त' की ऐट्री से कांग्रेस में बगावत? पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा मैं खामौश नही बैठ सकता: अरुण यादव

गोडसे 'भक्त' की ऐट्री से कांग्रेस में बगावत? पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा मैं खामौश नही बैठ सकता: अरुण यादव

पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने हिन्दू महासभा के पार्षद रहे बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने पर आपत्ति जताई है। अरुण यादव ने कहा कि मैं आरआरएस विचारधारा को लेकर लाभ हानि की चिंता किए बगैर जबानी जंग नहीं, सड़कों पर लड़ता हूं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 26, 2021 15:47 IST
गोडसे 'भक्त' की ऐट्री से कांग्रेस में बगावत? पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा मैं खामौश नही बैठ सकता: अर
गोडसे 'भक्त' की ऐट्री से कांग्रेस में बगावत? पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा मैं खामौश नही बैठ सकता: अरुण यादव

भोपाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने हिन्दू महासभा के पार्षद रहे बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने पर आपत्ति जताई है। अरुण यादव ने कहा कि मैं आरआरएस विचारधारा को लेकर लाभ हानि की चिंता किए बगैर जबानी जंग नहीं, सड़कों पर लड़ता हूं। मेरी आवाज कांग्रेस और गांधी विचारधारा को समर्पित एक सच्चे कांग्रेस कार्यकर्ता की आवाज है। अरुण यादव ने कहा कि जिस संघ कार्यालय में कभी तिरंगा नहीं लगता है, वहां इंदौर के संघ कार्यालय (अर्चना) पर कार्यकर्ताओं के साथ जाकर मैंने तिरंगा फहराया। देश के सारे बड़े नेता कहते है कि देश का पहला आतंकवादी नाथूराम गोडसे था। आज गोडसे की पूजा करने वाले की कांग्रेस में प्रवेश को लेकर वे सब खामोश क्यों है?

अरुण यादव ने कहा कि यदि यही स्थिति रही तो आतंकवाद से जुडी भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर, जिसने गोडसे को देशभक्त बताया है, जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि मैं प्रज्ञा ठाकुर को जिंदगीभर माफ नही कर सकता हूं। यदि वो भविष्य में काग्रेस में प्रवेश करेगी तो क्या कांग्रेस उसे स्वीकार करेगी? उन्होनें कहा कि अपनी ही सरकार में कमलनाथ ने इन्ही बाबूलाल चौरसिया और उनके सहयोगियों का ग्वालियर में गोडसे का मंदिर बनाने और पूजा करने के विरोध में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था। 

अरुण यादव ने कहा कि इन स्थितियों में जब संघ और पूरी भाजपा एकजुट होकर महात्मा गाधीजी, नेहरू जी और सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चेहरे को षणयंत्रपूर्वक नई पीढी के सामने भद्दा करने की कोशिश कर रही है, तब कांग्रेस की गांधीवादी विचारधारा को समर्पित एक सच्चे सिपाही के नाते में नही बैठ सकता हूं। यह मेरा वैचारिक संघर्ष किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं होकर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को समर्पित है। इसके लिए मैं हर राजनीतिक क्षति सहने को तैयार हूं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail