Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Amit Shah Gwalior Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एयर टर्मिनल का किया शिलान्यास, एक साथ 13 विमान हो सकेंगे पार्क, जानें इसकी खासियत

Amit Shah Gwalior Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एयर टर्मिनल का किया शिलान्यास, एक साथ 13 विमान हो सकेंगे पार्क, जानें इसकी खासियत

Amit Shah Gwalior Visit: नया एयरपोर्ट 172.6 एकड़ में बनकर तैयार होगा। नए एयरपोर्ट टर्मिनल पर एक साथ 13 विमान पार्क हो सकेंगे। 1991 में तत्कालीन केंद्रीय नागर विमानन मंत्री माधवराव सिंधिया ने एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था।

Reported By: Anurag Amitabh @@anuragamitabh
Published on: October 16, 2022 17:59 IST
Union Home Minister Amit Shah- India TV Hindi
Image Source : ANI Union Home Minister Amit Shah

Amit Shah Gwalior Visit: मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल का आज शिलान्यास हुआ है। इस नए टर्मिनल का शिलान्यास केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। इस दौरान ग्वालियर में अमित शाह ने कहा, "अटल जी ने मध्य प्रदेश की भूमि को अपनी कार्मभूमि बनाया और अटल जी ने देश में पहली बार प्रधानमंत्री बनकर ये संदेश दिया था कि बीजेपी की सरकार कैसी हो सकती है।"

बता दें कि 1991 में तत्कालीन केंद्रीय नागर विमानन मंत्री माधवराव सिंधिया ने एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था। 31 साल बाद आज शाह ने ग्वालियर में हवाई सेवा के नए दौर की नींव रखी है। इस तरह नया एयरपोर्ट 172.6 एकड़ में बनकर तैयार होगा। नए एयरपोर्ट टर्मिनल पर एक साथ 13 विमान पार्क हो सकेंगे।

ऐसे बदलेगी एयरपोर्ट की काया

  • एयर टर्मिनल की कुल जमीन 172.6 एकड़ है। 
  • इसमें 143.2 एकड़ जमीन आलू अनुसंधान केंद्र की लीज पर ली गई है।
  • पहले चरण में एयर टर्मिनल बिल्डिंग बनाने में 240 करोड़ खर्च होंगे।
  • एप्रन-वे और टैक्सी-वे के निर्माण में 30.40 करोड़ खर्च होंगे।
  • एयर टर्मिनल बिल्डिंग 20 हजार वर्ग मीटर में बन रही है।
  • वर्तमान एप्रन-एरिया में एक एयरबस और दो छोटे विमान पार्क किए जा सकते हैं।
  • नया एप्रन व टैक्सी-वे बनने के बाद पुराने एप्रन एरिया में 4 और नए में 9 विमान एक साथ खड़े होंगे।
  • एयरपोर्ट परिसर में सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

 

नया एयर टर्मिनल और इसकी खासियत

  • नए एयर टर्मिनल पर ढाई मेगा वाट का सौर संयंत्र स्थापित होगा, जिससे पूरा एयर टर्मिनल हरित ऊर्जा से संचालित हो सकेगा। 
  • टर्मिनल भवन में डबल इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, ऊर्जा की बचत के लिए कैनोपियो का प्रविधान, एलईडी लाइटिंग, लो हीट गेन ग्लेंगी, डबल स्टैंड इंसुलेटेड वॉल पैनल लगाए जाएंगे।
  • वर्तमान सिविल एयरपोर्ट 30 एकड़ भूमि पर सीमित आधारभूत अवसंरचना के साथ काम कर रहा है।
  • 3500 वर्ग मीटर का वर्तमान टर्मिनल भव्य व्यस्ततम समय में 200 यात्रियों को संभाल सकता है।
  • टर्मिनल भवन 20000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में विकसित किया जाएगा, जो वर्तमान क्षेत्र का 6 गुना है।
  • 4 यात्री बोर्डिंग ब्रिजो से सुसज्जित नया टर्मिनल व्यस्ततम समय के दौरान 1400 यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।
  • एप्रेन में 9 A-320 और चार एटीआर 72 प्रकार के विमान पार्क करने की क्षमता होगी।
  • इसके अलावा क्षेत्रीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कार्गो टर्मिनल भी स्थापित किया जाएगा।
  • नया एयरटेल मंडल मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा एयर टर्मिनल होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement