
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के मुख्यालय पर स्थित छावनी क्षेत्र में पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बने शिव मंदिर पर शनिवार रात अज्ञात बदमाशों द्वारा पत्थर फेंके जाने की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिला। घटना के बाद कॉलोनीवासियों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने का घेराव कर विरोध दर्ज कराया है।
हनुमान चालीसा का पाठ
विरोध प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और "हिंदू हित का हनन हुआ तो, खून बहेगा सड़कों पर" नारे लगाते नजर आए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मंदिर पर पत्थरबाजी की यह घटना पिछले तीन दिनों से हो रही है और अब फिर से पत्थर फेंके गए। कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि प्रशासन की ओर से इस मामले में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
थाना प्रभारी को सौंपा आवेदन
प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी को एक आवेदन सौंपा। इसमें उन्होंने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द से जल्द मामले का समाधान किया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
(रिपोर्ट- राम यादव)
ये भी पढ़ें-
मेहुल चोकसी पर बड़ा अपडेट, बेल्जियम में रह रहा है भगोड़ा हीरा कारोबारी-मीडिया रिपोर्ट
Onion Price: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, एक अप्रैल से घट जाएंगे प्याज के दाम? जानें वजह