एक्स गर्लफ्रेंड को लड़कों के साथ स्कूटी पर देख युवक ने रोका, लड़की ने चाकू मारकर दोस्त की कर दी हत्या
27 Jul 2023, 1:21 PMइंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में कल देर रात कुछ कॉलेज के छात्रों ने अपने साथी छात्र की चाकू मारके हत्या कर दी। बीटेक के छात्र की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपियों में से एक मुख्य आरोपी युवती है जिसका नाम तान्या है।