Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. भारी बारिश और बाढ़ से मप्र में 9,500 करोड़ रुपये का नुकसान: शिवराज सिंह चौहान

भारी बारिश और बाढ़ से मप्र में 9,500 करोड़ रुपये का नुकसान: शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि अगस्त के आखिरी सप्ताह में प्रदेश में हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण 9,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 11, 2020 16:58 IST
9,500 crore lost in Madhya Pradesh due to heavy rains and floods: Shivraj Singh Chauhan
Image Source : FILE PHOTO 9,500 crore lost in Madhya Pradesh due to heavy rains and floods: Shivraj Singh Chauhan

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि अगस्त के आखिरी सप्ताह में प्रदेश में हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण 9,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। प्रदेश में नुकसान का आकलन करने आए केन्द्रीय दल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारी बारिश और बाढ़ से फसलों, घरों, जानवरों और सड़कों को लगभग 9,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।’’ 

चौहान ने कहा कि केन्द्रीय दल का प्रभावित जिलों का दौरा प्रभावित लोगों को राहत उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा कि फसल बीमा और राहत राशि से नुकसान की भरपाई की जा रही है, परन्तु कीट-व्याधि से हुए नुकसान की पूर्ति के लिए केन्द्र से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि कीट-व्याधि के कारण फसलों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है। प्रदेश का राजस्व अमला उस नुकसान का सर्वे कर रहा है। उन्होंने कीट-व्याधि से हुए नुकसान के आकलन के लिए भी पृथक से केन्द्रीय अध्ययन दल भेजे जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मुख्यत: सोयाबीन, मक्का तथा चने की फसल कीट व्याधि से प्रभावित हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement